Question :

निम्न में से कौन सा संक्षिप्त नाम CSR को दर्शाता है-


A) नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व
B) कंपनी सर्विस नियम
C) निरंतर निगरानी रिपोर्ट
D) संचयी पर्यवेक्षण भूमिका

Answer : A

Description :


CSR का पूरा नाम निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility) है। निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) एक स्व-विनियमन व्यवसाय मॉडल है जो किसी कम्पनी को स्वयं, उसके हितधारकों और जनता के प्रति सामाजिक रुप से जवाबदेह होने में मदद करता है।


Related Questions - 1


एसबीयू इसे संदर्भित करता है।


A) सामरिक व्यवसाय इकाई
B) ध्वनि व्यवसाय इकाई
C) लघु व्यवसाय इकाई
D) मौसमी व्यवसाय इकाई

View Answer

Related Questions - 2


अल्पकालीन शोधन क्षमता का माप है:


A) प्रति अंश अर्जन अनुपात
B) ऋण क्षमता अनुपात
C) त्वरित अनुपात
D) विनियोजित पूंजी पर प्रत्याय

View Answer

Related Questions - 3


बुद्धिमता से क्या अर्थ है?


A) ज्ञान की उच्च उपाधि
B) आत्मविश्वास दिखना
C) उपलब्धि के लिए उच्च इच्छा
D) दूरदर्शिता का सृजन, समस्याओं को हल करना और बड़ी मात्रा में जानकारी की व्याख्या करना।

View Answer

Related Questions - 4


रॉबर्ट के. काल्ज द्वारा प्रबंधकों के लिए पहचाने गए तीन आवश्यक कौशल है-


A) तकनीकी नियंत्रण और आयोजन
B) आयोजन, वैचारिक और अनुसंधान
C) अनुसंधान, मानव और वैचारिक
D) अनुसंधान, मानव और वैचारिक

View Answer

Related Questions - 5


फर्म के लिए वर्तमान परिसंपत्ति के उपयुक्त स्तर का निर्णय लेने में प्रबंधन _________ के बीच के समझौताकारी समन्वयन का सामना करता है।


A) लाभप्रदाता और जोखिम
B) तरलता और विक्रेयता
C) इक्विटी और ऋण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer