Question :

वे प्रबंधक, जो युक्तिपूर्ण नियोजन अभ्यास में शामिल होते हैं इस वातावरण में कार्य करते हैं-


A) अनिश्चितता
B) निश्चितता
C) सामान्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


प्रबंधन विशेषज्ञ, अनिश्चितता को सीमित ज्ञान रखने की स्थिति के रुप में परिभाषित करते हैं जैसे कि किसी मौजूदा स्थिति या भविष्य के परिणामों का सटीक वर्णन करना या यह निर्धारित करना असंभव है कि कई संभावित परिणामों में से कौन सा होगा। वे प्रबंधक, जो युक्तिपूर्ण नियोजन अभ्यास में शामिल होते है वह अनिश्चित वातावरण में कार्य करते हैं।


Related Questions - 1


वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:


A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन

View Answer

Related Questions - 2


एक कला के रुप में प्रबंधन की निम्नलिखित विशेषता होती है:


A) प्रयोग
B) सूक्ष्य अवलोकन
C) प्रबंधन की अवधारणा और सिद्धांतों का अनुप्रयोग
D) सिस्टामेटिक बॉडी

View Answer

Related Questions - 3


प्रबंधकों की तीन पारस्परिक भूमिकाएँ क्या होती है?


A) कल्पित, लीडर तथा मेल-जोल
B) प्रवक्ता, लीडर, संयोजक
C) निदेशक, संयोजक, प्रसारक
D) संचारकर्ता, संयोजक, प्रवक्ता

View Answer

Related Questions - 4


वातावरण के रुपांकन और रखरखाव की प्रक्रिया, जिसमें समूहों में कार्य कर रहे व्यक्ति कुशलतापूर्वक संसाधनों का प्रयोग कर रहे होते हैं, ________ कहलाता है।


A) बेहतर कार्य संबंध
B) प्रबंधन
C) व्यक्तिगत प्रणाली
D) रख-रखाव

View Answer

Related Questions - 5


साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) चक्रीय संचार

View Answer