Question :

निम्नलिखित में से कौन नियोजन कार्य के संदर्भ में सही है?


A) विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना
B) सभी को कार्य के आवंटन के बारे में बताना
C) यह देखना कि क्या आवंटित चीजें सही हुई हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सामान्य शब्दों में नियोजन से तात्पर्य विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना है, जिसमें उद्देश्यों को निर्धारित करना और उन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य का निर्धारण करना शामिल है। नियोजन के लिए आवश्यक है कि प्रबंधक अपने संगठन के सामने आने वाली पर्यावरणीय परिस्थितियों से अवगत हो और भविष्य की स्थितियों का पूर्वानुमान लगाए।


Related Questions - 1


साहसी विनियोजक निम्नलिखित में से विनियोजन पसन्द करते हैं-


A) ऋणपत्रों में
B) समता अंशों में
C) पूर्वाधिकार अंशों में
D) प्रतिभूतियों में

View Answer

Related Questions - 2


एच.आर.पी. (मानव संसाधन योजना) प्रक्रिया में प्रत्येक वर्ष निम्न में से कौन से चरण आवश्यक हैं जो उसमें परिवर्तन को शामिल कर उसे अधिक उपयोगी बनाते हैं?


A) अलग धन की स्थापना
B) प्रशिक्षण
C) व्यापार के लक्ष्यों को सुनिश्चित करना
D) प्रक्रिया की समीक्षा करना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा मास्लों की आवश्यकताओं की पदानुक्रम का भाग नहीं है?


A) नियंत्रण
B) शारीरिक
C) सुरक्षा
D) स्वयं वास्तविकीकरण

View Answer

Related Questions - 4


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा ऊर्ध्वमुकी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का एक उदाहरण नहीं है?


A) कॉर्पोरेट नीति वक्तव्य
B) क्रय आदेश सार
C) बिक्री रिपोर्ट
D) उत्पादन रिपोर्ट

View Answer