साहसी विनियोजक निम्नलिखित में से विनियोजन पसन्द करते हैं-
A) ऋणपत्रों में
B) समता अंशों में
C) पूर्वाधिकार अंशों में
D) प्रतिभूतियों में
Answer : B
Description :
साहसी विनियोजक जिसे सामान्य बोल चाल की भाषा में वेंचर कैपिटल निवेशक के रुप में जाना जाता है। ये विशेष रुप से उच्च जोखिम सहनशील होते है ये अक्सर उन कंपनियों में सक्रिय रुप से शामिल हो जाते हैं जिसमें वे निवेश करते हैं। एक साहसी विनियोजक सामान्यतः समता अंशों में विनियोजन करना पसन्द करते है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन सी अवधारणा, एक नौकरी के लिए उपलब्ध उम्मीदवारों में से सबसे उपयुक्त उम्मीदवार को चुनने की प्रक्रिया के रुप में परिभाषित है?
A) चयन
B) भर्ती
C) स्थानन
D) मूल्यांकन
Related Questions - 2
निम्न में से कौन सा ऊर्ध्वमुकी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का एक उदाहरण नहीं है?
A) कॉर्पोरेट नीति वक्तव्य
B) क्रय आदेश सार
C) बिक्री रिपोर्ट
D) उत्पादन रिपोर्ट
Related Questions - 3
प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्त्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता है-
A) नियोजन
B) आयोजन
C) नियंत्रण
D) नेतृत्व
Related Questions - 4
जब प्रबंधन के प्रकार्य, उनके तार्किक अनुक्रम में रखे जाते हैं तब इसे क्या कहा जाता है?
A) प्रबंधन प्रणाली
B) प्रबंधन सिद्धांत
C) प्रबंधन प्रक्रिया
D) प्रबंधन विचार
Related Questions - 5
संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?
A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी