Question :

निम्नलिखित में से कौन धन प्रबंधन गतिविधियों का एक तत्त्व नहीं है?


A) बजट बनाना और कार्यांवित करना
B) होम फाइल में आपके निजी वित्तीय रिकार्डो का भंडारण करना और उसका संचालन करना
C) किसी मिनी-वेयरहाउस में अपने निजी सामानों को भंडारित करना
D) निजी वित्तीय विवरण तैयार करना

Answer : C

Description :


धन प्रबंधन विभिन्न गतिविधियों को संदर्भित करता है जिन्हें धन के प्रभावी प्रबंधन के लिए लागू किया जा सकता है। धन प्रबंधन गतिविधियों में बैंकिंग, बचत, बजट बनाना और कार्यान्वित करना, निजी वित्तीय विवरण तैयार करना, ऋण प्रबंधन और निजी वित्तीय रिकार्डों का भंडारण करना तथा उनका संचालन करना शामिल है। प्रभावी धन प्रबंधन की दिशा में पहली प्रक्रिया आय के सभी स्रोतों का रिकॉर्ड बनाना है। यह एक तुलन-पत्र बनाकर किया जा सकता है जो रोकड़ के प्रवाह और बहिर्वाह को दर्शाता है।

 

अतः विकल्प ‘c’ किसी मिनी-वेयरहाउस में अपने निजी सामानों को भंडारित करना ‘धन प्रबंधन’ की गतिविधियों में शामिल नहीं है।


Related Questions - 1


_________ असतत् पहले को संदर्भित करती है जिनका उद्देश्य, निश्चित समयसीमा में मौलिक पुनर्रुपांकन और बेहतर कार्य करने की प्रक्रिया को प्राप्त करना होता है।


A) प्रबंधकों के ले निहितार्थ
B) योजना
C) पुनःइंजीनियरी
D) कर्मचारियों का सशक्तीकरण

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यापार के लिए निधि इसके माध्यम से बढ़ाया जा सकता है:


A) सिर्फ इक्विटी
B) सिर्फ ऋण
C) ऋण एवं इक्विटी दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:


A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति

View Answer

Related Questions - 4


ऋणों को समय पर चुकाने से क्या होता है:


A) अच्छी प्रतिष्ठा मिलती है
B) कोई तनाव नहीं होता
C) भविष्य में ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


एक व्यापार के संचालन की लाभप्रदता के माप में से एक है-


A) गतिशील अनुपात
B) वर्तमान अनुपात
C) आंतरिक प्रतिफल दल
D) ऋण-सेवा कवरेज अनुपात

View Answer