निम्नलिखित में से कौन धन प्रबंधन गतिविधियों का एक तत्त्व नहीं है?
A) बजट बनाना और कार्यांवित करना
B) होम फाइल में आपके निजी वित्तीय रिकार्डो का भंडारण करना और उसका संचालन करना
C) किसी मिनी-वेयरहाउस में अपने निजी सामानों को भंडारित करना
D) निजी वित्तीय विवरण तैयार करना
Answer : C
Description :
धन प्रबंधन विभिन्न गतिविधियों को संदर्भित करता है जिन्हें धन के प्रभावी प्रबंधन के लिए लागू किया जा सकता है। धन प्रबंधन गतिविधियों में बैंकिंग, बचत, बजट बनाना और कार्यान्वित करना, निजी वित्तीय विवरण तैयार करना, ऋण प्रबंधन और निजी वित्तीय रिकार्डों का भंडारण करना तथा उनका संचालन करना शामिल है। प्रभावी धन प्रबंधन की दिशा में पहली प्रक्रिया आय के सभी स्रोतों का रिकॉर्ड बनाना है। यह एक तुलन-पत्र बनाकर किया जा सकता है जो रोकड़ के प्रवाह और बहिर्वाह को दर्शाता है।
अतः विकल्प ‘c’ किसी मिनी-वेयरहाउस में अपने निजी सामानों को भंडारित करना ‘धन प्रबंधन’ की गतिविधियों में शामिल नहीं है।
Related Questions - 1
यह निर्धारित करना कि कार्यों को कैसे समूहबद्ध करना है, प्रबन्धन के किस कार्य का एक भाग है?
A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नेतृत्व
D) योजना
Related Questions - 2
बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?
A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं
Related Questions - 3
संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, योजनाओं और कार्यनीतियों को लागू करने हेतु __________ जिम्मेदार हैं।
A) मध्यम स्तर के प्रबंधक
B) अग्रपंक्ति पर्यवेक्षक
C) अधिकारी
D) तकनीकी पर्यवेक्षक
Related Questions - 4
आवेदन-पत्र में मुख्य प्रश्नों का चुनाव करना चाहिए-
A) प्रार्थी की योग्यात व रुचियों की जानकारी के लिए
B) प्रार्थी की कार्य करने की योग्यता व अनुभव की जानकारी के लिए
C) प्रार्थी के व्यक्तित्व व नैतिक जीवन की पूर्ण जानकारी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
एक कम्पनी समता पर व्यापार कर सकती है, जबकि अपने निर्गमित किए हो-
A) समता अंश, ऋणपत्र, व पूर्वाधिकार अंश
B) केवल समता अंश
C) केवल पूर्वाधिकार अंश
D) ऋणपत्र व पूर्वाधिकार अंश