Question :
A) लाभ-हानि खाता बताना
B) लेखे रखना
C) हित रखने वाले पक्षकारों को सूचनाएं देना
D) प्रतिवेदन तैयार करना
Answer : C
वित्तीय विवरणों का उद्देश्य है:
A) लाभ-हानि खाता बताना
B) लेखे रखना
C) हित रखने वाले पक्षकारों को सूचनाएं देना
D) प्रतिवेदन तैयार करना
Answer : C
Description :
वित्तीय विवरणों का मुख्य उद्देश्य है हित रखने वाले पक्षकार जैसे मालिक, निवेशक, लेनदार, बैंक, कर्मचारी और सरकारी अधिकारियों को व्यवसाय से सम्बन्धित जानकारी देना ताकि वो व्यवसाय से जुड़े हुए अपने फैसले को सही ढंग से ले सके।
Related Questions - 1
जब कोई कंपनी, उसकी आय से नियत राशि का प्रतिशत प्रदान करती है, तब यह ________ कहलाती है।
A) लाभांश कर नीति
B) लाभांश सही अनुपात नीति
C) लाभांश भुगतान अनुपात नीति
D) लाभांश क्रम अनुपात नीति
Related Questions - 2
ऋणों को समय पर चुकाने से क्या होता है:
A) अच्छी प्रतिष्ठा मिलती है
B) कोई तनाव नहीं होता
C) भविष्य में ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
जब एक प्रबन्धक ने एक निर्णय लिया और वह परिणामों के बारे में अनिश्चित हैं। उनका निर्णय _________ होने की सम्भावना है।
A) सफल
B) खराब गुणवत्ता का
C) जोखिम भरा
D) अस्वीकार्य।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन नियोजन कार्य के संदर्भ में सही है?
A) विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना
B) सभी को कार्य के आवंटन के बारे में बताना
C) यह देखना कि क्या आवंटित चीजें सही हुई हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-
A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को