Question :

जब एक प्रबन्धक ने एक निर्णय लिया और वह परिणामों के बारे में अनिश्चित हैं। उनका निर्णय _________ होने की सम्भावना है।


A) सफल
B) खराब गुणवत्ता का
C) जोखिम भरा
D) अस्वीकार्य।

Answer : C

Description :


जब एक प्रबंधक ने निर्णय लिया तथा वह परिणामों के बारे में अनिश्चित है उनका निर्णय जोखिम भरा होने की संभावना है।


Related Questions - 1


संगठनात्मक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोगों को प्रभावित करने की क्षमता निम्न कहलाती है:


A) प्रतिभा
B) प्रेरक क्षमता
C) निर्देशक क्षमता
D) नेतृत्व

View Answer

Related Questions - 2


साहसी विनियोजक निम्नलिखित में से विनियोजन पसन्द करते हैं-


A) ऋणपत्रों में
B) समता अंशों में
C) पूर्वाधिकार अंशों में
D) प्रतिभूतियों में

View Answer

Related Questions - 3


अभिप्रेरण को कौन-से तीन शब्द परिभाषित करते हैं?


A) प्रबलता, निदेशन, दृढ़ता
B) आकांक्षा, दृढ़ता, न्यायसंगति
C) महत्वाकांक्षा, निदेशन, प्रबलता
D) दृढ़ता, न्यायसंगति, महत्वाकांक्षा

View Answer

Related Questions - 4


किसी कर्मचारी की तब छंटनी कर दी जाती है, जब:


A) उसमें कौशल का अभाव होता है
B) वह कोई गलती करता है
C) नियोक्ता उस कर्मचारी को नियुक्त नहीं कर सकता है
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उद्देश्यों द्वारा प्रबन्धन (एमबीओ) उन लक्ष्यों के निर्धारण पर विशेष रुप से जोर देता है, जो _______ होते हैं।


A) प्राप्त करने में आसान
B) मूर्त, सत्यापित और औसत दर्जे के
C) बनाने और विकसित करने में आसान
D) प्रकृति में सामान्य

View Answer