ऋणपत्र व बॉण्ड निर्गमित करने चाहिए-
A) जब संस्था की भावी आय अनिश्चित हो
B) जब संस्था की विगत आय का पर्याप्त शेष हो
C) जब संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो
D) संस्था की भावी आय निश्चित हो
Answer : C
Description :
ऋणपत्र, आमतौर पर बॉन्ड की तुलना में अधिक विशिष्ट होता है जबकि दोनों का उपयोग पूँजी जुटाने के लिए किया जाता है। ऋणपत्र आमतौर पर आगामी परियोजना के खर्चों को पूरा करने के लिए या व्यवसाय के नियोजित विस्तार के लिए, भुगतान के लिए और पूँजी जुटाने के लिए जारी किया जाता है जबकि बॉन्ड को एक निश्चित आय साधन के रुप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि बॉन्ड पर एक निश्चित ब्याज का भुगतान करना होता है। ऋणपत्र व बॉन्ड जब किसी संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो तब निर्गमित करने चाहिए।
Related Questions - 1
‘वित्तीय विवरण विश्लेषण’ का आशय है:
A) सूचना प्रदान करना
B) आर्थिक स्थिति का पता लगाना
C) वित्तीय विवरणों से निष्कर्ष निकालना एवं प्रबन्धकीय उपयोग करना
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से गलत कथन चिह्रित करें-
A) प्रबंधन के सिद्धांत, प्रबंध की तकनीकों से भिन्न होते हैं
B) प्रबंधन के सिद्धांत, मूल्यों से भिन्न होते हैं।
C) सृजन और व्यवहार के लिए व्यापक और सामान्य दिशानिर्देश है
D) प्रबंधन के सिद्धान्त विशुद्ध विज्ञान हैं।
Related Questions - 3
प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्त्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता है-
A) नियोजन
B) आयोजन
C) नियंत्रण
D) नेतृत्व
Related Questions - 4
एक कामगार जो एक लेनदेन संपन्न करता है जिसमें धन कई हाथों में जाता है पर कोई रसीद नहीं रखी जाती है और आय की सूचना सरकार को नहीं जाती, निम्नांकित कार्य होता है:
A) दोहरी गिनती
B) गिनती में सटीकता
C) भूमिगत अर्थव्यवस्था
D) असंख्य उत्पादन
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सा मास्लों की आवश्यकताओं की पदानुक्रम का भाग नहीं है?
A) नियंत्रण
B) शारीरिक
C) सुरक्षा
D) स्वयं वास्तविकीकरण