Question :
A) जब संस्था की भावी आय अनिश्चित हो
B) जब संस्था की विगत आय का पर्याप्त शेष हो
C) जब संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो
D) संस्था की भावी आय निश्चित हो
Answer : C
ऋणपत्र व बॉण्ड निर्गमित करने चाहिए-
A) जब संस्था की भावी आय अनिश्चित हो
B) जब संस्था की विगत आय का पर्याप्त शेष हो
C) जब संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो
D) संस्था की भावी आय निश्चित हो
Answer : C
Description :
ऋणपत्र, आमतौर पर बॉन्ड की तुलना में अधिक विशिष्ट होता है जबकि दोनों का उपयोग पूँजी जुटाने के लिए किया जाता है। ऋणपत्र आमतौर पर आगामी परियोजना के खर्चों को पूरा करने के लिए या व्यवसाय के नियोजित विस्तार के लिए, भुगतान के लिए और पूँजी जुटाने के लिए जारी किया जाता है जबकि बॉन्ड को एक निश्चित आय साधन के रुप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि बॉन्ड पर एक निश्चित ब्याज का भुगतान करना होता है। ऋणपत्र व बॉन्ड जब किसी संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो तब निर्गमित करने चाहिए।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?
A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना
Related Questions - 2
नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:
A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति
Related Questions - 3
ऋणों को समय पर चुकाने से क्या होता है:
A) अच्छी प्रतिष्ठा मिलती है
B) कोई तनाव नहीं होता
C) भविष्य में ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
बुद्धिमता से क्या अर्थ है?
A) ज्ञान की उच्च उपाधि
B) आत्मविश्वास दिखना
C) उपलब्धि के लिए उच्च इच्छा
D) दूरदर्शिता का सृजन, समस्याओं को हल करना और बड़ी मात्रा में जानकारी की व्याख्या करना।
Related Questions - 5
वित्तीय विवरणों का उद्देश्य है:
A) लाभ-हानि खाता बताना
B) लेखे रखना
C) हित रखने वाले पक्षकारों को सूचनाएं देना
D) प्रतिवेदन तैयार करना