ऋणपत्र व बॉण्ड निर्गमित करने चाहिए-
A) जब संस्था की भावी आय अनिश्चित हो
B) जब संस्था की विगत आय का पर्याप्त शेष हो
C) जब संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो
D) संस्था की भावी आय निश्चित हो
Answer : C
Description :
ऋणपत्र, आमतौर पर बॉन्ड की तुलना में अधिक विशिष्ट होता है जबकि दोनों का उपयोग पूँजी जुटाने के लिए किया जाता है। ऋणपत्र आमतौर पर आगामी परियोजना के खर्चों को पूरा करने के लिए या व्यवसाय के नियोजित विस्तार के लिए, भुगतान के लिए और पूँजी जुटाने के लिए जारी किया जाता है जबकि बॉन्ड को एक निश्चित आय साधन के रुप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि बॉन्ड पर एक निश्चित ब्याज का भुगतान करना होता है। ऋणपत्र व बॉन्ड जब किसी संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो तब निर्गमित करने चाहिए।
Related Questions - 1
यदि चालू अनुपात 2 : 1 हो तो सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि का प्रभाव होगा:
A) चालू अनुपात बढ़ेगा
B) इसमें कमी होगी
C) कार्यशील पूँजी प्रभावित होगी
D) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Related Questions - 2
‘एफेक्टिव वर्क मैनेजमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A) जॉन मी
B) मिल्टन ब्राउन
C) मैसर हेयर
D) कल्हून
Related Questions - 3
निम्नांकित में से कौन प्रबंधकों तथा लीडरों के बीच का सही अंतर नहीं देता हैं?
A) लीडर्स औपचारिक प्राधिकार से आगे बढ़कर प्रभाव छोड़ते हैं
B) प्रबंधन अनौपचारिक माध्यमों से प्रभाव छोड़ते हैं
C) लीडरों को नियुक्त किया जा सकता है
D) प्रबंधक नियुक्त किए जाते हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसे ‘धन का उपयोग’ के रुप में माना जा सकता है?
A) लेनदारी लेखे में कमी
B) नकदी में कमी
C) देनदारी लेखे में वृद्धि
D) नकदी में वृद्धि
Related Questions - 5
बाहरी वातावरण कारक जो बताते हैं कि, वे मूल्य और संस्कृति जो लोगों को उस संगठन के बार में महसूस करने के तरीके को प्रभावित करते हैं, जिसमें वे स्वयं हैं और स्वयं कार्य करते हैं, निम्न हैं-
A) मनोवैज्ञानिक कारक
B) समाजपरक कारक या समाजशास्त्रीय कारक
C) राजनीतिक कारक
D) आर्थिक कारक