ऋणों को समय पर चुकाने से क्या होता है:
A) अच्छी प्रतिष्ठा मिलती है
B) कोई तनाव नहीं होता
C) भविष्य में ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
Description :
ऋणों को समय पर चुकाने से एक ऋण लेने वाले व्यक्ति को अनेक फायदे होते हैं जैसे उसकी प्रतिष्ठा अच्छी होती है, उसे किसी प्रकार का तनाव नहीं होता है, उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है जिससे किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास के आधार पर ऋण चुकाने की क्षमता का विश्लेषण होता है, जिससे उसे भविष्य में आसानी से ऋण प्राप्त हो जाता है।
Related Questions - 1
कम्पनी निम्नलिखित में से क्रय कर सकती है-
A) जन निक्षेप
B) प्रतिधारित आय
C) ऋणपत्र
D) वित्तीय संस्थाओं के ऋण
Related Questions - 2
एक संगठन अपने कुछ विशेष लक्ष्यों को पूरा करने और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कुछ चुनिन्दा फैसलों को अपनाता है। इसे क्या कहा जाता है?
A) कार्यनीति
B) प्रौद्योगिकी
C) उद्यमिता
D) बिजनेस आइडिया
Related Questions - 3
बाह्म परिवेश का अर्थ होता है:
A) संगठन के बाहर की संस्थाएँ जो उस संगठन के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं
B) संगठन के बाहर की वे ताकतें और संस्थाएँ जो उस संगठन के प्रदर्शन को सशक्त रुप से प्रभावित कर सकती हैं
C) संगठन के अंदर की वे ताकतें और संस्थाएँ जो उस संगठन के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं
D) संगठन के अंदर की वे ताकतें जो उस संगठन के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं
Related Questions - 4
सूचना प्रबंधन से जुड़ा एक जोखिम है निम्नलिखित कारक के प्रति ग्राहक को असुरक्षित छोड़ना:
A) चोरी की पहचान
B) उच्च मूल्य
C) बुरी ग्राहक सेवा
D) त्रुटिपूर्ण उत्पाद
Related Questions - 5
निम्न में से कौन से कार्यक्षेत्र में इसके घटकों के रुप में प्रोत्साहन, भत्ते, लाभ आदि हैं?
A) क्षतिपूर्ति
B) प्रदर्शन का मूल्यांकन
C) मानव संसाधन विश्लेषिकी
D) भर्ती