Question :

ऋणों को समय पर चुकाने से क्या होता है:


A) अच्छी प्रतिष्ठा मिलती है
B) कोई तनाव नहीं होता
C) भविष्य में ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाता है
D) उपरोक्त सभी

Answer : D

Description :


ऋणों को समय पर चुकाने से एक ऋण लेने वाले व्यक्ति को अनेक फायदे होते हैं जैसे उसकी प्रतिष्ठा अच्छी होती है, उसे किसी प्रकार का तनाव नहीं होता है, उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है जिससे किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास के आधार पर ऋण चुकाने की क्षमता का विश्लेषण होता है, जिससे उसे भविष्य में आसानी से ऋण प्राप्त हो जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसे ‘धन का उपयोग’ के रुप में माना जा सकता है?


A) लेनदारी लेखे में कमी
B) नकदी में कमी
C) देनदारी लेखे में वृद्धि
D) नकदी में वृद्धि

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक विकल्प की खूबियां तथा खामियां निर्णय लेने की किस प्रक्रिया के किस चरण में स्पष्ट रुप से प्रकट हो जाती है?


A) समस्या की पहचान में
B) निर्णय मानदंड की पहचान में
C) विकल्पों के विश्लेषण में
D) विकल्प के कार्यांवयन में

View Answer

Related Questions - 3


स्वामित्व पूँजी के अतिरिक्त ऋण लेकर व्यवसाय संचालन करना क्या कहलाता है?


A) समता पर व्यापार
B) ऋण पर व्यापार
C) अंशों पर व्यापार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन आत्म-प्रबंधन की रणनीतियाँ हैं?


A) आत्म-निर्धारित लक्ष्य
B) आत्म-निरीक्षण
C) आत्म-पुरस्कार
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


संचार प्रक्रिया में घटकों के सही क्रम की पहचान करेः


A) (i) सेंडर (ii) एनकोडर (iii) चैनल (iv) रिसीवर (v) डीकोडर (vi) फीडबैक
B) (i) एनकोडर (ii) सेंडर (iii) चैनल (iv) रिसीवर (v) डीकोडर (vi) फीडबैक
C) (i) सेंडर (ii) एनकोडर (iii) चैनल (iv) डीकोडर (v) रिसीवर (vi) फीडबैक
D) (i) सेंडर (ii) एनकोडर (iii) डीकोडर (iv) चैनल (v) रिसीवर (vi) फीडबैक

View Answer