Question :

प्रेरणा का सिद्धांत, जिसने तर्क दिया कि व्यक्ति की जरुरतें पांच स्तर पदानुक्रम निर्मित करती हैं, कहलाता है-


A) मास्लो का आवश्यकता पदानुक्रम
B) हर्टजबर्ग का द्विकारक सिद्धांत
C) एलडर्फर का ERG सिद्धांत
D) मैकक्लेलैंड की आवश्यकताओं का सिद्धांत

Answer : A

Description :


मास्लो ने अपने अभिप्रेरणा सिद्धांत में आवश्यकताओं के वर्गीकरण या पदानुक्रम के वर्गीकरण की व्याख्या की है इनके अनुसार अभिप्रेरणा में आवश्यकताओं की अनुभूति तथा संतुष्टि निहित होती है एवं मानवीय प्रेरक एक क्रम में व्यवस्थित होते है तथा इनकी संख्या पाँच होती है जो निम्न प्रकार से है-

 

1. शारीरिक एवं दैहिक अभिप्रेरणा

2. सुरक्षा की आवश्यकता

3. संबंध एवं स्नेह की आवश्यकता

4. सम्मान की आवश्यकता

5. आत्मसिद्धि की आवश्यकता


Related Questions - 1


कर्मचारियों, ग्राहकों और जनता जैसे हितधारकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हुए, आर्थिक विकास में योगदान देने और नैतिक रुप से व्यवहार करने के लिए एक व्यवसाय की निरंतर प्रतिबद्धता निम्न कहलाती है:


A) निगमित सामाजिक जिम्मेदारी
B) कॉर्पोरेट गवर्नेस
C) साख बढ़ाना
D) अनुपालन

View Answer

Related Questions - 2


जब प्रबंधन के प्रकार्य, उनके तार्किक अनुक्रम में रखे जाते हैं तब इसे क्या कहा जाता है?


A) प्रबंधन प्रणाली
B) प्रबंधन सिद्धांत
C) प्रबंधन प्रक्रिया
D) प्रबंधन विचार

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा विकल्प एक संगठन की कार्यनितियों को प्रकट करने और उन्हें लागू करने की क्षमता होगा?


A) सामर्थ्य
B) कमजोरी
C) अवसर
D) आशंका

View Answer

Related Questions - 4


अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?


A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


एक व्यापार के लिए निधि इसके माध्यम से बढ़ाया जा सकता है:


A) सिर्फ इक्विटी
B) सिर्फ ऋण
C) ऋण एवं इक्विटी दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer