Question :

बीसीजी मैट्रिक्स में, उत्पादों के पोर्टफोलियों को मार्केट शेयर और ______ के आधार पर चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।


A) बाजार संरचना
B) बाजार कीमत
C) बाजार वृद्धि दर
D) बाजार मूल्य

Answer : C

Description :


बाजार विकास दर को एक विशिष्ट अवधि के दौरान किसी दिए गए ग्राहक आधार के भीतर बिक्री या बाजार के आकार में वृद्धि के रुप में परिभाषित किया गया है। बीसीजी मैट्रिक्स में उत्पादों के पोर्टफोलियो को मार्केट शेयर और बाजार कीमत (मार्केट प्राइज) के आधार पर चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।


Related Questions - 1


यह निर्धारित करना कि कार्यों को कैसे समूहबद्ध करना है, प्रबन्धन के किस कार्य का एक भाग है?


A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नेतृत्व
D) योजना

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसका प्रयोग, अधीनस्थों की गतिविधियों को मापने और सही करने के लिए किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम, योजनाओं के अनुरुप है?


A) नियंत्रण
B) प्रभावशीलता
C) आयोजन
D) योजना

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय विवरणों में शामिल है:


A) केवल लाभ-हानि खाता
B) केवल चिट्ठा
C) लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा।
D) लाभ-हानि खाता, चिट्ठा, संचालक एवं अंकेक्षण का प्रतिवेदन

View Answer

Related Questions - 4


शुन्य समता पर व्यापार कब होता है?


A) जब ऋण पूँजी अंश पूँजी से कम हो
B) जब अंश पूँजी ऋण पूँजी से कम हो
C) जब ऋण पूँजी अंश पूँजी के बराबर हो
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रत्येक विकल्प की खूबियां तथा खामियां निर्णय लेने की किस प्रक्रिया के किस चरण में स्पष्ट रुप से प्रकट हो जाती है?


A) समस्या की पहचान में
B) निर्णय मानदंड की पहचान में
C) विकल्पों के विश्लेषण में
D) विकल्प के कार्यांवयन में

View Answer