Question :

बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?


A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं

Answer : D

Description :


चालू खाता (Current Account) जिसे वित्तीय खाते के रुप में भी जाना जाता है एक प्रकार का जमा खाता है जो व्यक्तियों द्वारा नियमित रुप से बैंकों के साथ काफी अधिक लेन-देन करने के उद्देश्य से खोला जाता है। यह खाता प्रायः कंपनी, व्यवसायी या उद्योगपतियों द्वारा संचालित किया जाता है। इस खाते में बैंक द्वारा दी जाने वाली चेक सुविधा के माध्यम से लेनदारों को भुगतान करने की भी अनुमति देते हैं।


Related Questions - 1


यह निर्धारित करना कि कार्यों को कैसे समूहबद्ध करना है, प्रबन्धन के किस कार्य का एक भाग है?


A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नेतृत्व
D) योजना

View Answer

Related Questions - 2


________ दूसरों के माध्यम से पूर्ण होकर परिणाम प्राप्त होने की प्रक्रिया है।


A) कार्य करना
B) प्रतिनिधि नियुक्ति
C) प्रबंधन
D) आदेश

View Answer

Related Questions - 3


एक कंपनी ने शेयरधारकों को लाभांश के रुप में नकद, 2,00,000 रुपए घोषित करने का निर्णय लिया। यह ________, के अंतर्गत एक नकदी बहिर्वाह के रुप में नकदी प्रवाह विवरण में परिलक्षित होगा।


A) परिचालन गतिविधियों
B) वित्तीय गतिविधियों
C) निवेशी गतिविधियों
D) लेखा गतिविधियों

View Answer

Related Questions - 4


जिस टहनी के संबंध में निर्णय लिया जाता है उसी का विकास होता है शेष का विकास रुक जाता है, या तथ्य है-


A) निर्णय प्रक्रिया का
B) निर्णय-वृक्ष (Decision Tree) का
C) निर्णय मॉडल का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एच.आर.पी. (मानव संसाधन योजना) प्रक्रिया में प्रत्येक वर्ष निम्न में से कौन से चरण आवश्यक हैं जो उसमें परिवर्तन को शामिल कर उसे अधिक उपयोगी बनाते हैं?


A) अलग धन की स्थापना
B) प्रशिक्षण
C) व्यापार के लक्ष्यों को सुनिश्चित करना
D) प्रक्रिया की समीक्षा करना

View Answer