जब किसी प्रबन्धक को किसी निर्णय के अभिप्रेरित लक्ष्यों की कम जानकारी होती है और विकल्पों के परिणाम अस्पष्ट होते हैं, तो वह किस प्रकार की स्थिति में होते हैं?
A) निश्चितता
B) जोखिम
C) अस्पष्टता
D) अनिश्चितता
Answer : C
Description :
जब किसी प्रबंधक किसी निर्णय के अभिप्रेरित लक्ष्यों की कम जानकारी हों। यह अस्पष्टता को प्रदर्शित करता है।
Related Questions - 1
1991 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का वह युग, जिसे अर्थव्यवस्था में व्यापार संचालनों पर प्रतिबंधों के कम करने और निजीकरण का विस्तार करने द्वारा अभिलक्षित किया गया, निम्न कहलाता हैः
A) निजीकरण
B) औद्योगीकरण
C) उदारीकरण
D) वैश्वीकरण
Related Questions - 2
संचालन प्रबन्धन का क्षेत्र, निम्नलिखित में से किस क्षेत्रों में उन्नति से रचनाबद्ध होता है?
A) रसायन विज्ञान और भौतिकी
B) औद्योगिक प्रौद्योगिकी और प्रबन्धन विज्ञान
C) सूचना विज्ञान
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 3
जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?
A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री
Related Questions - 4
___________ नेता आत्मविश्वासी होता है और अपने महान प्रभाव से अनुयायियों को आकर्षित कर सकता है।
A) नौकरशाही
B) करिश्माई
C) निरंकुश
D) अहस्तक्षेप
Related Questions - 5
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, निष्पादन और सुधारात्मक कार्यों के कार्यान्वयन के मूल्यांकन को __________ कहते हैं।
A) समन्वय
B) आयोजन
C) नेतृत्व
D) नियंत्रण