Question :

जब एक व्यक्ति को दो या अधिक विषम (विपर्यायी) उम्मीदों को पूरा करना होता है, तब परिणाम क्या होगा?


A) भूमिका स्पष्टता
B) भूमिका संघर्ष
C) भूमिका धारणा
D) विभ्रान्ति

Answer : B

Description :


भूमिका संगर्ष तब होता है जब कोई व्यक्ति ऐसी दो भूमिकाओं के बीच बट जाता है जो असंगत होती है| एक उदाहरण, एक प्रबंधकीय स्थिति में एक व्यक्ति हो सकता जिसे एनी कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कर्त्तव्यों को पूरा करने की भी आवश्यकता होती है|


Related Questions - 1


‘स्किल्स ऑफ एन एफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेटर’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-


A) आर.एल.कैट्स
B) हेराल्ड कूण्ट्ज
C) एस.बी.बुद्धिराजा
D) डी.सी.मिलर

View Answer

Related Questions - 2


पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?


A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन

View Answer

Related Questions - 3


नियंत्रण विस्तृति को निर्धारित करने का सूत्र किसने प्रस्तुत किया?


A) बार्टल और मार्टिन
B) हिक और कुलेट्ट
C) वी.ए ग्रेक्यूनास
D) नॉर्मोन हॉटर्न

View Answer

Related Questions - 4


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा विकल्प एक संगठन की कार्यनितियों को प्रकट करने और उन्हें लागू करने की क्षमता होगा?


A) सामर्थ्य
B) कमजोरी
C) अवसर
D) आशंका

View Answer