Question :

नकारात्मक प्रेरणा ___________ पर आधारित है।


A) प्रोत्साहन
B) औचित्य
C) भय
D) नैतिक मूल्य

Answer : C

Description :


नकारात्मक प्रेरणा, बल और भय पर आधारित है। यदि व्यक्ति कार्य न करने के परिणामों से डरता है तो इसे नकारात्म प्रेरणा कहते हैं। इसके अन्तर्गत यदि कोई कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसे डर है कि अपनी नौकरी खो सकता है, इस प्रकार की प्रेरणा अस्थायी होती है।


Related Questions - 1


यह निर्धारित करना कि कार्यों को कैसे समूहबद्ध करना है, प्रबन्धन के किस कार्य का एक भाग है?


A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नेतृत्व
D) योजना

View Answer

Related Questions - 2


मूल प्रबंधकीय कौशल हैः


A) निरीक्षण करना
B) उत्प्रेरित करना
C) प्रेरित करना
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?


A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक निम्न में से हैं-


A) ब्लूम रिचार्ड
B) एल.मिल्टन ब्लूम
C) डेल योडर
D) कीथ डेविस

View Answer

Related Questions - 5


किस बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ के कड़े मानक लागू किए हैं?


A) एक्सिस
B) आरबीआई
C) एचडीएफसी
D) एसबीआई

View Answer