निम्न में से कौन सा विकल्प, श्रम-विभाजन से संबंधित है और कर्मचारियों के कौशल और कार्यकुशलता को बढ़ाता है।
A) आदेश की श्रृंखला
B) नियंत्रण विस्तार
C) कार्य विशेषज्ञता
D) विभागीयता
Answer : C
Description :
कार्य विशेषज्ञता श्रम-विभाजन से संबंधित है और कर्मचारियों के कौशल और कार्यकुशलता को बढ़ाता है। यह प्रबंधक को जटिल कार्यों को लेने और उन्हें छोटे और अधिक सटीक कार्यों में विभाजित करने की अनुमति देता है जो कि व्यक्तिगत कार्य को पूरा कर सकते है। प्रत्येक कर्मचारी को स्पष्ट रुप से प्रशिक्षित किया जाता है। समय के साथ, वह कर्मचारी उस कार्य को करने में अत्यंत कुशल और प्रभावी हो जाता है।
Related Questions - 1
सामाजिक उत्तरदायित्व सम्बन्धी चुनौतियों में कौन-सा प्रश्न शामिल नहीं होगा-
A) किस प्रकार कार्य उत्पादकता बढ़ाते हुए कर्मचारी के जीवन के आनन्ददायक बनाया जा सकता है
B) कैफेटेरिया मनोरंजन क्लब व कॉमन हॉल कितने उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं
C) संगठन के कार्य से उत्पन्न प्रदूषण आम्लिक प्रभाव व वातावरण असन्तुलन की अनुभूति को कम करने में कार्मिक विभाग क्या कर सकता है
D) कार्य व व्यक्ति विकास में कितना उपयोगी योगदान संगठन द्वारा सम्भव है
Related Questions - 2
प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्त्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता है-
A) नियोजन
B) आयोजन
C) नियंत्रण
D) नेतृत्व
Related Questions - 3
मूल प्रबंधकीय कौशल हैः
A) निरीक्षण करना
B) उत्प्रेरित करना
C) प्रेरित करना
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
सबसे कम प्राधिकार रखने वाले और संगठन के पदक्रम में सबसे निचले स्तर पर रहने वाले प्रबन्धकों को ______ प्रबन्धक कहा जाता है।
A) मध्य-स्तर
B) उच्च स्तर
C) प्रथम-पंक्ति
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
समता पर व्यापार है-
A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना