Question :

निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?


A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश

Answer : B

Description :


सामान्यतः प्रबंधन के तत्त्वों में नियोजन, नेतृत्व, प्रबंध, आयोजन और नियंत्रण को शामिल किया जाता है। यह सामान्य लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए दूसरों द्वारा काम करवाए जाने की एक सतत प्रक्रिया है।


Related Questions - 1


________ दूसरों के माध्यम से पूर्ण होकर परिणाम प्राप्त होने की प्रक्रिया है।


A) कार्य करना
B) प्रतिनिधि नियुक्ति
C) प्रबंधन
D) आदेश

View Answer

Related Questions - 2


नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:


A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति

View Answer

Related Questions - 3


रॉबर्ट के. काल्ज द्वारा प्रबंधकों के लिए पहचाने गए तीन आवश्यक कौशल है-


A) तकनीकी नियंत्रण और आयोजन
B) आयोजन, वैचारिक और अनुसंधान
C) अनुसंधान, मानव और वैचारिक
D) अनुसंधान, मानव और वैचारिक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन से कार्यक्षेत्र में इसके घटकों के रुप में प्रोत्साहन, भत्ते, लाभ आदि हैं?


A) क्षतिपूर्ति
B) प्रदर्शन का मूल्यांकन
C) मानव संसाधन विश्लेषिकी
D) भर्ती

View Answer

Related Questions - 5


निश्चित कार्यों को संपन्न करने के लिए किसी व्यक्ति की आंतरिक तैयारी कहलाती हैः


A) अंतर्ज्ञान
B) प्रेरणा
C) मुख्य गुणवत्ता
D) आत्म-केंन्द्रितता

View Answer