Question :

निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?


A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश

Answer : B

Description :


सामान्यतः प्रबंधन के तत्त्वों में नियोजन, नेतृत्व, प्रबंध, आयोजन और नियंत्रण को शामिल किया जाता है। यह सामान्य लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए दूसरों द्वारा काम करवाए जाने की एक सतत प्रक्रिया है।


Related Questions - 1


जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?


A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से प्रबंधन के चार प्राथमिक कार्यों में से कौन सा एक नहीं है?


A) योजना बनाना
B) स्टाफ भर्ती करना
C) नियंत्रण करना
D) संगठित करना

View Answer

Related Questions - 3


संगठन के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में अपने कनिष्ठों के प्रयासों को मार्गदर्शन देना और निरीक्षण करना किस कार्य का वर्णन करता हैः


A) नियोजन
B) संगठन प्रक्रिया
C) निर्देशन प्रक्रिया
D) नियंत्रण प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 4


पारस्परिक उद्देश्यों के लिए स्वेच्छा से प्रयास करने हेतु लोगों को प्रभावित करने की क्षमता ________ है।


A) अभिप्रेरणा
B) नेतृत्व
C) निरीक्षण (सुपरविजन)
D) नियंत्रण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?


A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर

View Answer