Question :
A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?
A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश
Answer : B
Description :
सामान्यतः प्रबंधन के तत्त्वों में नियोजन, नेतृत्व, प्रबंध, आयोजन और नियंत्रण को शामिल किया जाता है। यह सामान्य लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए दूसरों द्वारा काम करवाए जाने की एक सतत प्रक्रिया है।
Related Questions - 1
जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:
A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं
Related Questions - 2
दूसरों को नियंत्रित करने की इच्छा __________ उद्देश्य (मोटिव) है।
A) प्राथमिक
B) शक्ति
C) उपलब्धि
D) द्वितीयक
Related Questions - 3
जिस टहनी के संबंध में निर्णय लिया जाता है उसी का विकास होता है शेष का विकास रुक जाता है, या तथ्य है-
A) निर्णय प्रक्रिया का
B) निर्णय-वृक्ष (Decision Tree) का
C) निर्णय मॉडल का
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक संगठन अपने कुछ विशेष लक्ष्यों को पूरा करने और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कुछ चुनिन्दा फैसलों को अपनाता है। इसे क्या कहा जाता है?
A) कार्यनीति
B) प्रौद्योगिकी
C) उद्यमिता
D) बिजनेस आइडिया
Related Questions - 5
संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) क्या है?
A) संघर्ष से बचना
B) सभी तरह के संघर्ष को रोकना
C) संघर्ष का वांछित स्तर प्राप्त करना
D) संघर्ष को प्रोत्साहित करना