Question :
A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश
Answer : B
निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?
A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश
Answer : B
Description :
सामान्यतः प्रबंधन के तत्त्वों में नियोजन, नेतृत्व, प्रबंध, आयोजन और नियंत्रण को शामिल किया जाता है। यह सामान्य लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए दूसरों द्वारा काम करवाए जाने की एक सतत प्रक्रिया है।
Related Questions - 1
जिस टहनी के संबंध में निर्णय लिया जाता है उसी का विकास होता है शेष का विकास रुक जाता है, या तथ्य है-
A) निर्णय प्रक्रिया का
B) निर्णय-वृक्ष (Decision Tree) का
C) निर्णय मॉडल का
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:
A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति
Related Questions - 3
किसी भी संगठन में जिम्मेदारियों का एक अदृश्य स्तर माना जाता है, जो प्रबंधन के सर्वोच्च स्तर से फैलते होते हुए सबसे निचले स्तर पर विस्तारित होता है। इसे क्या कहा जाता है?
A) समादेश श्रृंखला
B) प्राधिकरण रेखा
C) उत्तरदायी कारक
D) आदेशों की समानता
Related Questions - 4
अल्पकालीन शोधन क्षमता का माप है:
A) प्रति अंश अर्जन अनुपात
B) ऋण क्षमता अनुपात
C) त्वरित अनुपात
D) विनियोजित पूंजी पर प्रत्याय
Related Questions - 5
अनुपात विश्लेषण द्वारा सम्भव है:
A) लाभदायकता का मापन
B) शोधन क्षमता का मापन
C) अन्तः फर्म तुलना
D) इनमें से सभी