जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?
A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री
Answer : A
Description :
जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अन्दर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वे एक प्रवक्ता की भूमिका अदा कर रहा होता है। हेनरी मिटजबर्ग ने प्रबंधकों की भूमिकाओं को तीन अलग-अलग समूहो में वर्गीकृत किया है-
सूचनात्मक, पारस्परिक और निर्णायक।
जहाँ प्रबंधक बाहरी पार्टियों को सूचना स्थानांतरित करता है वहाँ उसकी भूमिका सूचनात्मक श्रेणी में आती है।
Related Questions - 1
TQM क्या है।
A) टोटल क्वांटिटी मैनेजमेंट
B) टोटल क्वालिटी मैनेजर
C) टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट
D) टाइम एंड क्वालिटी मैनेजमेंट
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धन प्रक्रिया का एक आधारभूत कार्य नहीं हैं?
A) अगुआई (लीडिंग)
B) नियंत्रण (कंट्रोलिंग)
C) संगठन (ऑर्गनाइजेशन)
D) कार्यप्रणाली (वर्किंग)
Related Questions - 3
अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?
A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
सही संख्या में सही प्रकार के लोगों की भावी मांग और आपूर्ति हेतु किसी संगठन में पुर्वानुमान की प्रक्रिया कहलाता है।
A) मानव संसाधन नियोजन
B) मानव संसाधन विश्लेषण
C) ब्रांड प्रबंधन
D) भर्ती
Related Questions - 5
बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?
A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं