Question :

जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?


A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री

Answer : A

Description :


जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अन्दर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वे एक प्रवक्ता की भूमिका अदा कर रहा होता है। हेनरी मिटजबर्ग ने प्रबंधकों की भूमिकाओं को तीन अलग-अलग समूहो में वर्गीकृत किया है-

 

सूचनात्मक, पारस्परिक और निर्णायक।

जहाँ प्रबंधक बाहरी पार्टियों को सूचना स्थानांतरित करता है वहाँ उसकी भूमिका सूचनात्मक श्रेणी में आती है।


Related Questions - 1


किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय

View Answer

Related Questions - 2


एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-


A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी

View Answer

Related Questions - 3


जिस टहनी के संबंध में निर्णय लिया जाता है उसी का विकास होता है शेष का विकास रुक जाता है, या तथ्य है-


A) निर्णय प्रक्रिया का
B) निर्णय-वृक्ष (Decision Tree) का
C) निर्णय मॉडल का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


समता पर व्यापार है-


A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना

View Answer

Related Questions - 5


एक प्रबंधक जो ग्राहक द्वारा पिछले सप्ताह खरीदे गए जूतों को वापस करने में सहायता कर रहा है, किस प्रकार के निर्णय से निपट रहा होता है?


A) कार्यक्रमबद्ध निर्णय
B) अनिश्चितता
C) गैर-कार्यक्रमबद्ध निर्णय
D) परिबद्ध-तर्कसंगतता

View Answer