Question :
A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री
Answer : A
जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?
A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री
Answer : A
Description :
जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अन्दर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वे एक प्रवक्ता की भूमिका अदा कर रहा होता है। हेनरी मिटजबर्ग ने प्रबंधकों की भूमिकाओं को तीन अलग-अलग समूहो में वर्गीकृत किया है-
सूचनात्मक, पारस्परिक और निर्णायक।
जहाँ प्रबंधक बाहरी पार्टियों को सूचना स्थानांतरित करता है वहाँ उसकी भूमिका सूचनात्मक श्रेणी में आती है।
Related Questions - 1
अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?
A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
कौन से सिद्धांत में माना जाता है कि नेताओं में कुछ सहज (अंतर्जात) व्यक्तित्व लक्षण होते हैं?
A) नेतृत्व का विशेषक सिद्धांत
B) नेतृत्व का व्यवहार सिद्धांत
C) नेतृत्व का स्थितिजन्म सिद्धांत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन आत्म-प्रबंधन की रणनीतियाँ हैं?
A) आत्म-निर्धारित लक्ष्य
B) आत्म-निरीक्षण
C) आत्म-पुरस्कार
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
वित्तीय विवरणों में शामिल है:
A) केवल लाभ-हानि खाता
B) केवल चिट्ठा
C) लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा।
D) लाभ-हानि खाता, चिट्ठा, संचालक एवं अंकेक्षण का प्रतिवेदन
Related Questions - 5
संचालन प्रबंधन निम्न पर लागू होता है-
A) केवल सेवा क्षेत्र पर
B) केवल उत्पादन क्षेत्र पर
C) उत्पादन और सेवा दोनों क्षेत्रों पर
D) इनमें से किसी पर नहीं।