Question :

एक प्रबंधक के प्रमुख कार्यों में से एक, स्पष्ट दूरदर्शिता को अभिव्यक्त करना और संगठन के सदस्यों को सक्षम व ऊर्जामयी बनाना, ताकि लक्ष्यों को प्राप्त करने में वे अपनी भूमिका को समझ पाए। यह ________ कहलाता है।


A) संचार
B) नेतृत्त्व
C) दंडात्मक कार्रवाई
D) रणनीति

Answer : B

Description :


प्रबंधक के प्रमुख कार्यों में से एक, स्पष्ट दूरदर्शिता को अभिव्यक्त करना और संगठन के सदस्यों को सक्षम व ऊर्जामयी बनाना, ताकि लक्ष्यों को प्राप्त करने में वे अपनी भूमिका को समझ पाए। यह नेतृत्व कहलाता है।


Related Questions - 1


स्वॉट का संक्षिप्त नाम क्या है?


A) रणनीति, कमजोरी, संचालन और लक्ष्य
B) शक्ति, कमजोरी, अवसर और बाधाएँ
C) शक्ति, कमजोरी, अवसर और लक्ष्य
D) शक्ति, कमजोरी, संचालन और बाधाएँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?


A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता

View Answer

Related Questions - 3


वैचारिक कौशल का सम्बन्ध प्रबंधक की उस क्षमता से है, जिससे वह-


A) रणनीतिक दृष्टि से देख सके कि संगठन के विभिन्न भाग कैसे कार्य करते हैं।
B) समूहों में विस्तृत समस्याओं को सुलझा सकें।
C) संगठन में दूसरों को प्रभावी रुप से समझ सके और सहभागी बन सकें।
D) संगठनात्मक समस्याओं का सही मूल्यांकन कर सकें।

View Answer

Related Questions - 4


कम्पनी निम्नलिखित में से क्रय कर सकती है-


A) जन निक्षेप
B) प्रतिधारित आय
C) ऋणपत्र
D) वित्तीय संस्थाओं के ऋण

View Answer

Related Questions - 5


एक कम्पनी समता पर व्यापार कर सकती है, जबकि अपने निर्गमित किए हो-


A) समता अंश, ऋणपत्र, व पूर्वाधिकार अंश
B) केवल समता अंश
C) केवल पूर्वाधिकार अंश
D) ऋणपत्र व पूर्वाधिकार अंश

View Answer