निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?
A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता
Answer : B
Description :
डीमैट खाता (Demat account) जिसे ‘डीमैटरियलाइजेशन’ खाता कहते हैं। यह इलेक्ट्रानिक फार्म में शेयरों एवं प्रतिभूतियों का व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के खाते को अभौतिकीकृत खाता भी कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति या संस्था शेयरों, एक्सजेंज-ट्रेडेड फंड, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश किये गये सभी निवेशों के डिजिटल रुप में सुरक्षित रखने में मदद करता है। डी-मैट खाते तीन प्रकार के होते हैं।
(i) नियमित डीमैट खाता
(ii) प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता
(iii) गैर-प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता
Related Questions - 1
प्रतिफल की आवश्यक दर, जो कि ऋण निवेश को शेयर धारकों के हितों का संरक्षण करने के लिए बनाई जानी चाहिए-
A) इक्विटी की लागत
B) ऋण की लागत
C) बरकरार रखी कमाई की लागत
D) वरीयता पूंजी की लागत
Related Questions - 2
किसी कर्मचारी की तब छंटनी कर दी जाती है, जब:
A) उसमें कौशल का अभाव होता है
B) वह कोई गलती करता है
C) नियोक्ता उस कर्मचारी को नियुक्त नहीं कर सकता है
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
आवेदन-पत्र में मुख्य प्रश्नों का चुनाव करना चाहिए-
A) प्रार्थी की योग्यात व रुचियों की जानकारी के लिए
B) प्रार्थी की कार्य करने की योग्यता व अनुभव की जानकारी के लिए
C) प्रार्थी के व्यक्तित्व व नैतिक जीवन की पूर्ण जानकारी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
प्राथमिक साक्षात्कार व रोजगार साक्षात्कार के सम्बन्ध में सत्य है-
A) प्राथमिक साक्षात्कार रोजगार साक्षात्कार से पूर्व किया जाता है
B) प्राथमिक साक्षात्कार रोजगार साक्षात्कार के पश्चात् किया जाता है
C) प्राथमिक साक्षात्कार व रोजगार साक्षात्कार एक ही है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
शॉप फ्लोर कार्यकर्ता, निम्नलिखित में से किस के साथ जुड़े रहते हैं?
A) शीर्ष प्रबंधन
B) मध्य स्तर
C) निम्न स्तर
D) दल के नेता