Question :

निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?


A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता

Answer : B

Description :


डीमैट खाता (Demat account) जिसे ‘डीमैटरियलाइजेशन’ खाता कहते हैं। यह इलेक्ट्रानिक फार्म में शेयरों एवं प्रतिभूतियों का व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के खाते को अभौतिकीकृत खाता भी कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति या संस्था शेयरों, एक्सजेंज-ट्रेडेड फंड, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश किये गये सभी निवेशों के डिजिटल रुप में सुरक्षित रखने में मदद करता है। डी-मैट खाते तीन प्रकार के होते हैं।

 

(i) नियमित डीमैट खाता

(ii) प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता

(iii) गैर-प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता


Related Questions - 1


धन वक्तव्यों के उपयोगों और स्रोंतों को _________ के हिस्से के रुप में परीक्षित किया जाएगा।


A) एक पूर्वानुमानित तकनीक
B) एक अनुपात विश्लेषण
C) तुलन पत्र की तैयारी
D) निधि प्रवाह विश्लेषण

View Answer

Related Questions - 2


नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:


A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति

View Answer

Related Questions - 3


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?


A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


उच्च केन्द्रीकरण वाले एक संगठन में-


A) शीर्ष प्रबंधन सभी निर्णय लेते हैं- निचले स्तर के प्रबंधक केवल निर्देशों का पालन करते हैं।
B) समस्या जल्द और प्रभावी रुप से हल हो जाती है।
C) कॉर्पोरेट मुख्यालय, शाखा कार्यालयों के केन्द्र में स्थित होता है।
D) शीर्ष स्तर के सभी अधिकारी एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


चयन प्रक्रिया का अन्तिम चरण क्या है?


A) प्रत्यादेश
B) साक्षात्कार
C) नियुक्ति
D) सन्दर्भ मँगवाना

View Answer