Question :

निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?


A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता

Answer : B

Description :


डीमैट खाता (Demat account) जिसे ‘डीमैटरियलाइजेशन’ खाता कहते हैं। यह इलेक्ट्रानिक फार्म में शेयरों एवं प्रतिभूतियों का व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के खाते को अभौतिकीकृत खाता भी कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति या संस्था शेयरों, एक्सजेंज-ट्रेडेड फंड, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश किये गये सभी निवेशों के डिजिटल रुप में सुरक्षित रखने में मदद करता है। डी-मैट खाते तीन प्रकार के होते हैं।

 

(i) नियमित डीमैट खाता

(ii) प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता

(iii) गैर-प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता


Related Questions - 1


प्रबंधन कार्य जो कर्मचारियों की गतिविधियों से संबंधित होते हैं, अपने लक्ष्य की दिशा में संगठनात्मक प्रदर्शन को निर्धारित करते हैं और आवश्यकतानुसार सुधार करते हैं, निम्न कहलाते हैः


A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नियोजन
D) अग्रणी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन एक पेशे के रुप में प्रबंधन की विशेषताओं के अंतर्गत नहीं है:


A) ज्ञान का विशिष्ट ढांचा
B) अप्रतिबंधित प्रवेश
C) पेशेवर संघ
D) आचार संहिता

View Answer

Related Questions - 3


“कार्यक्रमों का विश्लेषण, नियोजन एवं नियंत्रण करना विपणन प्रबन्ध कहलाता है।” यह मत है-


A) पीटर ड्रकर का
B) मिलवर्ड का
C) फिलिप कोटलर का
D) जोहन्सन का

View Answer

Related Questions - 4


जब किसी प्रबन्धक को किसी निर्णय के अभिप्रेरित लक्ष्यों की कम जानकारी होती है और विकल्पों के परिणाम अस्पष्ट होते हैं, तो वह किस प्रकार की स्थिति में होते हैं?


A) निश्चितता
B) जोखिम
C) अस्पष्टता
D) अनिश्चितता

View Answer

Related Questions - 5


चालू अनुपात माप है:


A) अल्पकालीन शोधन क्षमता
B) लाभप्रदता
C) विनियोगों पर आय
D) कुछ नहीं

View Answer