Question :

निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?


A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता

Answer : B

Description :


डीमैट खाता (Demat account) जिसे ‘डीमैटरियलाइजेशन’ खाता कहते हैं। यह इलेक्ट्रानिक फार्म में शेयरों एवं प्रतिभूतियों का व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के खाते को अभौतिकीकृत खाता भी कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति या संस्था शेयरों, एक्सजेंज-ट्रेडेड फंड, बॉन्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश किये गये सभी निवेशों के डिजिटल रुप में सुरक्षित रखने में मदद करता है। डी-मैट खाते तीन प्रकार के होते हैं।

 

(i) नियमित डीमैट खाता

(ii) प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता

(iii) गैर-प्रत्यावर्तनीय डीमैट खाता


Related Questions - 1


__________ संरचना, कई श्रेणीबद्ध स्तरों और नियंत्रण के संकीर्ण विस्तृति को संदर्भित करती है।


A) ऊंची
B) विस्तृत
C) समतल
D) लघु

View Answer

Related Questions - 2


प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता हैः


A) नेतृत्व
B) नियोजन
C) नियंत्रण
D) आयोजन

View Answer

Related Questions - 3


नेतृत्व के इनमें से कौन से घटक, अधीनस्थों की भूमिका को स्पष्ट बनाते हैं?


A) स्थिरता प्रदान करना
B) प्रेरणा
C) संसाधनों के उपयोग
D) लक्ष्य की स्थापना

View Answer

Related Questions - 4


_________ असतत् पहले को संदर्भित करती है जिनका उद्देश्य, निश्चित समयसीमा में मौलिक पुनर्रुपांकन और बेहतर कार्य करने की प्रक्रिया को प्राप्त करना होता है।


A) प्रबंधकों के ले निहितार्थ
B) योजना
C) पुनःइंजीनियरी
D) कर्मचारियों का सशक्तीकरण

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसका प्रयोग, अधीनस्थों की गतिविधियों को मापने और सही करने के लिए किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम, योजनाओं के अनुरुप है?


A) नियंत्रण
B) प्रभावशीलता
C) आयोजन
D) योजना

View Answer