Question :

कम्पनी निम्नलिखित में से क्रय कर सकती है-


A) जन निक्षेप
B) प्रतिधारित आय
C) ऋणपत्र
D) वित्तीय संस्थाओं के ऋण

Answer : B

Description :


प्रतिधारित आय से आशय लाभ की उस राशि से है जो किसी कंपनी ने अपनी सभी प्रत्यक्ष लागतों, अप्रत्यक्ष लागतों, आयकरों और अंशधारकों को लाभांश का भुगतान करने के बाद बचा हो। यह कंपनी के स्वामित्व के उस भाग का प्रतिनिधित्व करता है जिसका उपयोग कंपनी नए उपकरण, अनुसंधान एवं विकास और विपणन में कर सकती है जिससे व्यवसाय को मजबूत करने में मदद हो सके।


Related Questions - 1


प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता हैः


A) नेतृत्व
B) नियोजन
C) नियंत्रण
D) आयोजन

View Answer

Related Questions - 2


वह अनुपात, जो मौद्रिक वर्तमान संपत्ति के वर्तमान देयताओं के साथ संबंध पर केन्द्रित होता है, _________ कहलाता है।


A) निवेश पर रिटर्न
B) अम्ल जाँच अनुपात (एसिड टेस्ट रेशियो)
C) ऋण समता अनुपात (डेब्ट इक्विटी रेशियो)
D) वर्तमान अनुपात (करंट रेशियो)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रबंधन के चार प्राथमिक कार्यों में से कौन सा एक नहीं है?


A) योजना बनाना
B) स्टाफ भर्ती करना
C) नियंत्रण करना
D) संगठित करना

View Answer

Related Questions - 4


___________ नेता आत्मविश्वासी होता है और अपने महान प्रभाव से अनुयायियों को आकर्षित कर सकता है।


A) नौकरशाही
B) करिश्माई
C) निरंकुश
D) अहस्तक्षेप

View Answer

Related Questions - 5


बुद्धिमता से क्या अर्थ है?


A) ज्ञान की उच्च उपाधि
B) आत्मविश्वास दिखना
C) उपलब्धि के लिए उच्च इच्छा
D) दूरदर्शिता का सृजन, समस्याओं को हल करना और बड़ी मात्रा में जानकारी की व्याख्या करना।

View Answer