___________ दूसरों के साथ और उनके माध्यम से चीजों को प्राप्त करने की कला कहलाती है।
A) समन्वय
B) नियंत्रण
C) योजना
D) प्रबंधन
Answer : D
Description :
प्रबंधन से आशय किसी संगठन के उपलब्ध संसाधनों का दक्षतापूर्वक तथा प्रभावपूर्ण तरीके से उपयोग करते हुए लोगों के कार्यों में समन्वय करना ताकि उनके माध्यम से लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। प्रबंधन के अन्तर्गत योजना बनाने, व्यवस्थित करने, निगरानी करने और निर्देशित करने की क्षमता को शामिल किया जाता है।
Related Questions - 1
‘स्किल्स ऑफ एन एफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेटर’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A) आर.एल.कैट्स
B) हेराल्ड कूण्ट्ज
C) एस.बी.बुद्धिराजा
D) डी.सी.मिलर
Related Questions - 2
निम्न में से कौन से कार्यक्षेत्र में इसके घटकों के रुप में प्रोत्साहन, भत्ते, लाभ आदि हैं?
A) क्षतिपूर्ति
B) प्रदर्शन का मूल्यांकन
C) मानव संसाधन विश्लेषिकी
D) भर्ती
Related Questions - 3
“प्रबन्ध के तीन कार्य हैः व्यवसाय का प्रबन्ध करना प्रबन्धकों का प्रबन्ध करना एवं कार्य तथा कार्य करने वालों का प्रबन्ध कराना।” यह राय है-
A) पीटर ड्रकर का
B) हेनरी फेयोल का
C) मिलवर्ड का
D) जोहन्सन का
Related Questions - 4
संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-
A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा धन का स्रोत है?
A) केवल इमारत की बिक्री
B) केवल शेयर जारी करना
C) केवल लिया हुआ सावधि ऋण
D) उपरोक्त सभी