Question :

निम्नलिखित में से कौन एक लाभ-उन्मुख मूल्य निर्धारण उद्देश्य है?


A) मार्केट शेयर बढ़ाना
B) अधिक प्रतियोगी बनना
C) निवेश पर रिटर्न प्राप्त करना
D) बिजनेस के लिए छवि बनाना

Answer : C

Description :


एक लाभ उन्मुख मूल्य निर्धारण रणनीति में किसी उत्पाद के मूल्य का निर्धारण किया जाता है जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक बिक्री या निवेश पर रिटर्न प्राप्त होगा। जबकि लाभ किसी भी व्यवसाय का लक्ष्य होता है। लाभ उन्मुख मूल्य निर्धारण का उद्देश्य प्रत्येक बिक्री के मार्जिन के साथ-साथ व्यवसाय की दीर्घकालीन लाभप्रदता को उधिकतम करना होता है।


Related Questions - 1


हर एक अधीनस्थ का एक परिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए जिसके आदेश का उसे पालन करना होता है। इसे निम्नांकित रुप में जाना जाता हैः


A) कार्य का विभाजन
B) अपवाद सिद्धांत
C) आदेश की एकता का सिद्धांत
D) प्राधिकार-जिम्मेदारी सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 2


मॉर्गेज तथा सरकारी बॉड निम्न के उदाहरण होते हैः


A) डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स
B) अनरेटेड निवेश
C) इक्विटी प्रोडक्ट्स
D) ब्याज-मुक्त सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 3


नीति निर्माण प्रक्रिया का प्रथम चरण क्या है?


A) नीति को लिखित रुप प्रदान करना
B) तथ्यों की खोज करना
C) नीति निर्धारण हेतु प्रारम्भिक प्रयास करना
D) प्रस्तावित नीति पर विचार-विमर्श व विश्लेषण करना

View Answer

Related Questions - 4


श्रम नियोजन के अन्तर्गंत नहीं आता-


A) श्रमिकों को कार्यों से परिचित कराना
B) पदोन्नति प्रशिक्षण व युक्तिसंगत कार्य विभाजन करना
C) श्रमिक प्राप्ति हेतु नीतियाँ व स्वर निर्धारित करना
D) साक्षात्कार व परीक्षण करना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसे ‘धन का उपयोग’ के रुप में माना जा सकता है?


A) लेनदारी लेखे में कमी
B) नकदी में कमी
C) देनदारी लेखे में वृद्धि
D) नकदी में वृद्धि

View Answer