Question :

निम्नलिखित में से कौन एक लाभ-उन्मुख मूल्य निर्धारण उद्देश्य है?


A) मार्केट शेयर बढ़ाना
B) अधिक प्रतियोगी बनना
C) निवेश पर रिटर्न प्राप्त करना
D) बिजनेस के लिए छवि बनाना

Answer : C

Description :


एक लाभ उन्मुख मूल्य निर्धारण रणनीति में किसी उत्पाद के मूल्य का निर्धारण किया जाता है जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक बिक्री या निवेश पर रिटर्न प्राप्त होगा। जबकि लाभ किसी भी व्यवसाय का लक्ष्य होता है। लाभ उन्मुख मूल्य निर्धारण का उद्देश्य प्रत्येक बिक्री के मार्जिन के साथ-साथ व्यवसाय की दीर्घकालीन लाभप्रदता को उधिकतम करना होता है।


Related Questions - 1


पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?


A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन

View Answer

Related Questions - 2


चालू अनुपात वित्तीय स्थिति की सृदृढ़ता का निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है-


A) वह स्टॉक की मात्रा से प्रभावित होता है
B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि से घट जाता है
C) यह केवल चालू सम्पत्तियों पर आधारित है अन्य पर नही
D) चालू सम्पत्तियां एवं दायित्व उचित माप नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


नीति निर्माण प्रक्रिया का प्रथम चरण क्या है?


A) नीति को लिखित रुप प्रदान करना
B) तथ्यों की खोज करना
C) नीति निर्धारण हेतु प्रारम्भिक प्रयास करना
D) प्रस्तावित नीति पर विचार-विमर्श व विश्लेषण करना

View Answer

Related Questions - 4


महाप्रबंधक की बैठक (मीटिंग) निम्नलिखित प्रबंधन प्रकार्य का सर्वाधिक संभव परिणाम था-


A) नियंत्रण
B) आयोजन
C) निर्णय लेना
D) नियोजन

View Answer

Related Questions - 5


____________, महत्त्वपूर्ण अनावर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गतिविधियों के एक जटिल सेट का समायोजन करता है।


A) कार्यक्रमों
B) बजट
C) प्रक्रम
D) नियम

View Answer