संगठन के सामान्य प्रशासन व नीति निर्धारण में निम्न में से शामिल नहीं है-
A) वित्तीय बजट बनाना
B) कार्यों का वर्गीकरण व विश्लेषण करना
C) सेवा आलेख रखना
D) जन सम्पर्क व सम्प्रेषण
Answer : B
Description :
प्रो. हैने के अनुसार, “किसी निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उत्पादन के साधन को सर्वोत्तम ढंग से समायोजित करने के कार्य को संगठन कहा जाता है।”
संगठन के सामान्य प्रशासन व नीति निर्धारण में मुख्यतः वित्तीय बजट बनाना, सेवा आलेख रखना तथा जन सम्पर्क व सम्प्रेषण शामिल हैं। कार्यों का वर्गीकरण व विश्लेषण इसमें शामिल नहीं होता है।
Related Questions - 1
शॉप फ्लोर कार्यकर्ता, निम्नलिखित में से किस के साथ जुड़े रहते हैं?
A) शीर्ष प्रबंधन
B) मध्य स्तर
C) निम्न स्तर
D) दल के नेता
Related Questions - 2
किस मामले में निम्न स्तर प्रबंधन को निर्णय का पूर्ण अधिकार है-
A) विकेन्द्रीकरण
B) अधिगम श्रृंखला (स्केलर चेन)
C) केन्द्रीकरण
D) आदेश (ऑर्डर)
Related Questions - 3
प्रेरणा का सिद्धांत, जिसने तर्क दिया कि व्यक्ति की जरुरतें पांच स्तर पदानुक्रम निर्मित करती हैं, कहलाता है-
A) मास्लो का आवश्यकता पदानुक्रम
B) हर्टजबर्ग का द्विकारक सिद्धांत
C) एलडर्फर का ERG सिद्धांत
D) मैकक्लेलैंड की आवश्यकताओं का सिद्धांत
Related Questions - 4
निम्न में से किसका प्रयोग, अधीनस्थों की गतिविधियों को मापने और सही करने के लिए किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम, योजनाओं के अनुरुप है?
A) नियंत्रण
B) प्रभावशीलता
C) आयोजन
D) योजना
Related Questions - 5
हाल ही में, उभरते हुए प्रबन्धकीय कार्य का एक प्रकार ________ होता है।
A) मध्य प्रबन्धक
B) टीम लीडर
C) शीर्ष प्रबन्धक
D) प्रथम पंक्ति प्रबंधक