Question :

निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?


A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल

Answer : D

Description :


प्रबंधन कौशल को कुछ विशेषताओं या क्षमताओं के रुप में परिभाषित किया जा सकता है जो किसी संगठन में विशिष्ट कार्यों को पूरा करने के लिए एक प्रबंधक के पास होनी चाहिए। अमेरिकी सामाजिक और संगठनात्मक मनावैज्ञानिक रॉबर्ट काट्ज के अनुसार, तीन बुनियादि प्रकार के प्रबंधन कौशल शामिल हैं-

 

1. तकनीकी कौशल (Technical Skills)

2. अवधारणात्मक कौशल (Conceptual Skills)

3. मानवीय कौशल (Human skills)

 

अतः यह स्पष्ट है कि लेखन कौशन प्रबन्धन कौशल में शामिल नहीं हैं।


Related Questions - 1


“प्रबन्ध के तीन कार्य हैः व्यवसाय का प्रबन्ध करना प्रबन्धकों का प्रबन्ध करना एवं कार्य तथा कार्य करने वालों का प्रबन्ध कराना।” यह राय है-


A) पीटर ड्रकर का
B) हेनरी फेयोल का
C) मिलवर्ड का
D) जोहन्सन का

View Answer

Related Questions - 2


साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) चक्रीय संचार

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

View Answer

Related Questions - 4


व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।


A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक

View Answer

Related Questions - 5


रणनीतिक प्रबंधन (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट) प्रक्रिया का अन्तिम चरण _______ है।


A) रणनीतियों को कार्यान्वित करना
B) परिणामों का मूल्यांकन करना
C) एक आंतरिक विश्लेषण करना
D) रणनीति बनाना

View Answer