Question :

निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?


A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल

Answer : D

Description :


प्रबंधन कौशल को कुछ विशेषताओं या क्षमताओं के रुप में परिभाषित किया जा सकता है जो किसी संगठन में विशिष्ट कार्यों को पूरा करने के लिए एक प्रबंधक के पास होनी चाहिए। अमेरिकी सामाजिक और संगठनात्मक मनावैज्ञानिक रॉबर्ट काट्ज के अनुसार, तीन बुनियादि प्रकार के प्रबंधन कौशल शामिल हैं-

 

1. तकनीकी कौशल (Technical Skills)

2. अवधारणात्मक कौशल (Conceptual Skills)

3. मानवीय कौशल (Human skills)

 

अतः यह स्पष्ट है कि लेखन कौशन प्रबन्धन कौशल में शामिल नहीं हैं।


Related Questions - 1


वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:


A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन

View Answer

Related Questions - 2


यदि चालू अनुपात 2 : 1 हो तो सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि का प्रभाव होगा:


A) चालू अनुपात बढ़ेगा
B) इसमें कमी होगी
C) कार्यशील पूँजी प्रभावित होगी
D) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

View Answer

Related Questions - 3


संचालन प्रबंधक (ऑपरेशन मैनेजर) के उत्तरदायित्व में शामिल हैं-


A) नियोजन, आयोजन, स्टॉफिंग, प्रोक्यरिंग, और समीक्षा करना
B) नियोजन, आयोजन, स्टॉफ, नेतृत्व और नियंत्रण करना
C) डिजाइनिंग और संचालन करना
D) पूर्णनुमान, डिजाइनिंग, नियोजन, आयोजन और नियंत्रण करना

View Answer

Related Questions - 4


संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) क्या है?


A) संघर्ष से बचना
B) सभी तरह के संघर्ष को रोकना
C) संघर्ष का वांछित स्तर प्राप्त करना
D) संघर्ष को प्रोत्साहित करना

View Answer

Related Questions - 5


सामाजिक उत्तरदायित्व सम्बन्धी चुनौतियों में कौन-सा प्रश्न शामिल नहीं होगा-

 


A) किस प्रकार कार्य उत्पादकता बढ़ाते हुए कर्मचारी के जीवन के आनन्ददायक बनाया जा सकता है
B) कैफेटेरिया मनोरंजन क्लब व कॉमन हॉल कितने उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं
C) संगठन के कार्य से उत्पन्न प्रदूषण आम्लिक प्रभाव व वातावरण असन्तुलन की अनुभूति को कम करने में कार्मिक विभाग क्या कर सकता है
D) कार्य व व्यक्ति विकास में कितना उपयोगी योगदान संगठन द्वारा सम्भव है

View Answer