निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?
A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल
Answer : D
Description :
प्रबंधन कौशल को कुछ विशेषताओं या क्षमताओं के रुप में परिभाषित किया जा सकता है जो किसी संगठन में विशिष्ट कार्यों को पूरा करने के लिए एक प्रबंधक के पास होनी चाहिए। अमेरिकी सामाजिक और संगठनात्मक मनावैज्ञानिक रॉबर्ट काट्ज के अनुसार, तीन बुनियादि प्रकार के प्रबंधन कौशल शामिल हैं-
1. तकनीकी कौशल (Technical Skills)
2. अवधारणात्मक कौशल (Conceptual Skills)
3. मानवीय कौशल (Human skills)
अतः यह स्पष्ट है कि लेखन कौशन प्रबन्धन कौशल में शामिल नहीं हैं।
Related Questions - 1
संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) क्या है?
A) संघर्ष से बचना
B) सभी तरह के संघर्ष को रोकना
C) संघर्ष का वांछित स्तर प्राप्त करना
D) संघर्ष को प्रोत्साहित करना
Related Questions - 2
“एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार अधिनियम” (MRTP Act) लागू हुआ-
A) 1960 में
B) 1969 में
C) 1965 में
D) 1971 में
Related Questions - 3
बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?
A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं
Related Questions - 4
चालू अनुपात माप है:
A) अल्पकालीन शोधन क्षमता
B) लाभप्रदता
C) विनियोगों पर आय
D) कुछ नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से कौन सा मास्लों की आवश्यकताओं की पदानुक्रम का भाग नहीं है?
A) नियंत्रण
B) शारीरिक
C) सुरक्षा
D) स्वयं वास्तविकीकरण