Question :

यदि चालू अनुपात 2 : 1 हो तो सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि का प्रभाव होगा:


A) चालू अनुपात बढ़ेगा
B) इसमें कमी होगी
C) कार्यशील पूँजी प्रभावित होगी
D) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Answer : B

Description :


चालू अनुपात एक तरलता अनुपात है जो किसी कंपनी के अल्पकालिक दायित्वों या एक वर्ष के भीतर देय भुगतान करने की क्षमता को मापता है। यह निवेशकों और विश्लेषकों को बताता है कि कैसे एक कंपनी अपने चालू कर्ज और अन्य देनदारियों को पूरा करने के लिए अपनी बैलेंस शीट पर चालू संपत्ति को अधिकतम कर सकती है।

 

जब चालू अनुपात 2 : 1 होता है, तो चालू संपत्तियों और चालू देनदारियों में सामान्य वृद्धि चालू अनुपात को कम कर देगी।


Related Questions - 1


मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-


A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा विकल्प, श्रम-विभाजन से संबंधित है और कर्मचारियों के कौशल और कार्यकुशलता को बढ़ाता है।


A) आदेश की श्रृंखला
B) नियंत्रण विस्तार
C) कार्य विशेषज्ञता
D) विभागीयता

View Answer

Related Questions - 3


नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:


A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से किसे सामान्यतः परिचालन प्रबंधन के एक आयाम के रुप में नहीं माना जाएगा?


A) गुणवत्ता बनाए रखना
B) उत्पाद या सेवा डिजाइन
C) सुरक्षित वित्तीय संसाधन
D) इनवेंटरीज का प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?


A) बॉन्ड, नियत आय सुरक्षा है।
B) ये, धारक को एक निश्चित राशि का वादा करता है।
C) इसकी एक परिपक्वात अवधि होती है।
D) जब कंपनी हानिग्रस्त होती है, तो बांड धारकों को बांड पर ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य नहीं होता है।

View Answer