Question :

नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:


A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति

Answer : B

Description :


नेतृत्व किसी समूह में निरंतर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा समूह का नेता समूह का मार्ग-दर्शन करता है तथा समूह के सदस्यों को उद्देश्य या उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर करता है। नेतृत्व वर्क ग्रुप (work group), लीडर (leader), स्थिति (situation) आदि का एक कार्य होता है।


Related Questions - 1


संचालन प्रबंधक (ऑपरेशन मैनेजर) के उत्तरदायित्व में शामिल हैं-


A) नियोजन, आयोजन, स्टॉफिंग, प्रोक्यरिंग, और समीक्षा करना
B) नियोजन, आयोजन, स्टॉफ, नेतृत्व और नियंत्रण करना
C) डिजाइनिंग और संचालन करना
D) पूर्णनुमान, डिजाइनिंग, नियोजन, आयोजन और नियंत्रण करना

View Answer

Related Questions - 2


बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?


A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शुन्य समता पर व्यापार कब होता है?


A) जब ऋण पूँजी अंश पूँजी से कम हो
B) जब अंश पूँजी ऋण पूँजी से कम हो
C) जब ऋण पूँजी अंश पूँजी के बराबर हो
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किसी कंपनी के लिए अपने कर्मचारियों के कार्यस्थल व्यवहार से जुड़े अपने जोखिम को प्रबंधित करने का एक तरीका होता हैः


A) कर्मचारियों को सभी कंपनी रिकॉर्ड्स देखने की अनुमति देना
B) कर्मचारियों को कंपनी की नीतियों को बदलने की लोचशीलता प्रदान करना
C) कर्मचारियों को कार्यस्थल पर होने वाले कदाचारों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित करना
D) कर्मचारियों को निजी इस्तेमाल के लिए कंपनी के संसाधनों के इस्तेमाल की अनुमति दोना

View Answer

Related Questions - 5


संचालन प्रबंधन निम्न पर लागू होता है-


A) केवल सेवा क्षेत्र पर
B) केवल उत्पादन क्षेत्र पर
C) उत्पादन और सेवा दोनों क्षेत्रों पर
D) इनमें से किसी पर नहीं।

View Answer