Question :

निम्न में से कौन सा विकल्प एक संगठन की कार्यनितियों को प्रकट करने और उन्हें लागू करने की क्षमता होगा?


A) सामर्थ्य
B) कमजोरी
C) अवसर
D) आशंका

Answer : A

Description :


सामर्थ्य को चरित्र लक्षण या कौशल के रुप में परिभाषित किया जाता है जिसे सकारात्मक माना जाता है। सामर्थ्य में ज्ञान, गुण, कौशल और प्रतिभा शामिल है। इस प्रकार सामर्थ्य में एक संगठन की कार्यनीतियों को प्रकट करने और उन्हें लागू करने की क्षमता होती है।


Related Questions - 1


किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय

View Answer

Related Questions - 2


प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्त्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता है-


A) नियोजन
B) आयोजन
C) नियंत्रण
D) नेतृत्व

View Answer

Related Questions - 3


श्रम नियोजन के अन्तर्गंत नहीं आता-


A) श्रमिकों को कार्यों से परिचित कराना
B) पदोन्नति प्रशिक्षण व युक्तिसंगत कार्य विभाजन करना
C) श्रमिक प्राप्ति हेतु नीतियाँ व स्वर निर्धारित करना
D) साक्षात्कार व परीक्षण करना

View Answer

Related Questions - 4


____________ दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वातावरण के साथ, अन्योन्यक्रिया हेतु एक संगठन की समष्टि-स्तर कार्रवाई योजना होती है।


A) उद्देश्य
B) रणनीतियाँ (युक्ति)
C) संरचना
D) कार्रवाई

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

View Answer