Question :

वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

Answer : D

Description :


वित्तीय संरचना दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व होती है


Related Questions - 1


जब एक प्रबन्धक ने एक निर्णय लिया और वह परिणामों के बारे में अनिश्चित हैं। उनका निर्णय _________ होने की सम्भावना है।


A) सफल
B) खराब गुणवत्ता का
C) जोखिम भरा
D) अस्वीकार्य।

View Answer

Related Questions - 2


वातावरण के रुपांकन और रखरखाव की प्रक्रिया, जिसमें समूहों में कार्य कर रहे व्यक्ति कुशलतापूर्वक संसाधनों का प्रयोग कर रहे होते हैं, ________ कहलाता है।


A) बेहतर कार्य संबंध
B) प्रबंधन
C) व्यक्तिगत प्रणाली
D) रख-रखाव

View Answer

Related Questions - 3


संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) क्या है?


A) संघर्ष से बचना
B) सभी तरह के संघर्ष को रोकना
C) संघर्ष का वांछित स्तर प्राप्त करना
D) संघर्ष को प्रोत्साहित करना

View Answer

Related Questions - 4


__________ वातावरण निगरानी पर जोर देता है कार्यनीतिक योजनाओं के प्रभाव का आकलन करता है और आवश्यकता अनुसार उन योजनाओं में परिवर्तन करता है।


A) रणनीतिक नियंत्रण
B) सामरिक नियंत्रण
C) प्रचालन नियंत्रण
D) नियंत्रण विस्तृति

View Answer

Related Questions - 5


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer