Question :

प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्त्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता है-


A) नियोजन
B) आयोजन
C) नियंत्रण
D) नेतृत्व

Answer : C

Description :


नियंत्रण प्रक्रिया को कार्य प्रदर्शन की निगरानी, लक्ष्यों से तुलना करना व सही विचलन एवं पूर्वनिर्धारित लक्ष्यों एवं उद्देश्यों के अनुसार कार्य सम्पन्न हो रहा है या नही, इसकी जांच करता है।


Related Questions - 1


प्रत्येक विकल्प की खूबियां तथा खामियां निर्णय लेने की किस प्रक्रिया के किस चरण में स्पष्ट रुप से प्रकट हो जाती है?


A) समस्या की पहचान में
B) निर्णय मानदंड की पहचान में
C) विकल्पों के विश्लेषण में
D) विकल्प के कार्यांवयन में

View Answer

Related Questions - 2


एक अच्छी तरह डिजाइन किया गया लक्ष्य होना चाहिए-


A) प्रथम-पंक्ति के सुपरवाइजरों द्वारा पहचाने जाने योग्य
B) वांछित परिणामों के लिए अल्पकालीन और बहुत विशिष्ट
C) विशिष्ट और एक प्रबन्धनीय समय सीमा के भीतर
D) कार्यों के बजाए परिणामों के सदंर्भ में लिखित

View Answer

Related Questions - 3


उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-


A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को

View Answer

Related Questions - 5


_____________ अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या को संदर्भित करती है, जिसका प्रबंधन प्रभावी ढंग से वरिष्ठ कर सकता है।


A) नियंत्रण विस्तृति
B) निर्देशन एकता
C) नियंत्रण एकता
D) क्रम

View Answer