निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
A) बॉन्ड, नियत आय सुरक्षा है।
B) ये, धारक को एक निश्चित राशि का वादा करता है।
C) इसकी एक परिपक्वात अवधि होती है।
D) जब कंपनी हानिग्रस्त होती है, तो बांड धारकों को बांड पर ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य नहीं होता है।
Answer : D
Description :
बांड कंपनियों द्वारा जारी कॉर्पोरेट ऋण की इकाइयाँ है:
* बॉन्ड को निश्चित आय साधन के रुप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि बॉन्ड पारंपरिक रुप से ऋणधारकों को एक निश्चित ब्याज दर का भुगतान करते हैं।
* बॉन्ड की परिपक्वता तिथि होती है जिस बिंदु पर मूल राशि को पूर्ण या जोखिम डिफॉल्ट में वापस भुगतान किया जाना चाहिए
* हानि की स्थिति में भी कंपनी को ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन नियोजन कार्य के संदर्भ में सही है?
A) विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना
B) सभी को कार्य के आवंटन के बारे में बताना
C) यह देखना कि क्या आवंटित चीजें सही हुई हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन धन प्रबंधन गतिविधियों का एक तत्त्व नहीं है?
A) बजट बनाना और कार्यांवित करना
B) होम फाइल में आपके निजी वित्तीय रिकार्डो का भंडारण करना और उसका संचालन करना
C) किसी मिनी-वेयरहाउस में अपने निजी सामानों को भंडारित करना
D) निजी वित्तीय विवरण तैयार करना
Related Questions - 3
एक कामगार जो एक लेनदेन संपन्न करता है जिसमें धन कई हाथों में जाता है पर कोई रसीद नहीं रखी जाती है और आय की सूचना सरकार को नहीं जाती, निम्नांकित कार्य होता है:
A) दोहरी गिनती
B) गिनती में सटीकता
C) भूमिगत अर्थव्यवस्था
D) असंख्य उत्पादन
Related Questions - 4
कम्पनी निम्नलिखित में से क्रय कर सकती है-
A) जन निक्षेप
B) प्रतिधारित आय
C) ऋणपत्र
D) वित्तीय संस्थाओं के ऋण
Related Questions - 5
टीक्यूएम का अर्थ होता है _________:
A) टोटल क्वांटिटी मैनेजमेंट
B) टोटल कोशंट मैनेजमेंट
C) टोटल क्वालिटी मार्केटिंग
D) टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट