Question :

निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?


A) बॉन्ड, नियत आय सुरक्षा है।
B) ये, धारक को एक निश्चित राशि का वादा करता है।
C) इसकी एक परिपक्वात अवधि होती है।
D) जब कंपनी हानिग्रस्त होती है, तो बांड धारकों को बांड पर ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य नहीं होता है।

Answer : D

Description :


बांड कंपनियों द्वारा जारी कॉर्पोरेट ऋण की इकाइयाँ है:

 

* बॉन्ड को निश्चित आय साधन के रुप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि बॉन्ड पारंपरिक रुप से ऋणधारकों को एक निश्चित ब्याज दर का भुगतान करते हैं।

 

* बॉन्ड की परिपक्वता तिथि होती है जिस बिंदु पर मूल राशि को पूर्ण या जोखिम डिफॉल्ट में वापस भुगतान किया जाना चाहिए

 

* हानि की स्थिति में भी कंपनी को ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य होता है।


Related Questions - 1


“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-


A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में, उभरते हुए प्रबन्धकीय कार्य का एक प्रकार ________ होता है।


A) मध्य प्रबन्धक
B) टीम लीडर
C) शीर्ष प्रबन्धक
D) प्रथम पंक्ति प्रबंधक

View Answer

Related Questions - 3


पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?


A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन

View Answer

Related Questions - 4


दूसरों को नियंत्रित करने की इच्छा __________ उद्देश्य (मोटिव) है।


A) प्राथमिक
B) शक्ति
C) उपलब्धि
D) द्वितीयक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा खाता इलेक्ट्रॉनिक फार्म में शेयरों में व्यापार करने के लिए उपयोग किया जाता है?


A) बचत खाता
B) डीमैट खाता
C) एफसीएनआर खाता
D) एनआरओ खाता

View Answer