Question :

मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-


A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को

Answer : A

Description :


जब किसी देश की इकोनॉमी लगातार सिकुड़ रही हो और उन देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास लगातार दो तिमाही तक निगेटिव हो तो इस स्थिति को मंदी कहा जाता है। यह किसी देश, महाद्वीप या वैश्विक स्तर पर हो सकती है। मन्दी की दशा में किसी भी संस्था या संगठन को पूर्वाधिकार अंश और ऋणपत्रों को प्राथमिकता देनी चाहिए।


Related Questions - 1


मतभेद प्रबन्धन तकनीक-


A) केवल मतभेद हल कर सकती है।
B) केवल मतभेद उत्तेजित (स्टीमुलेट) कर सकती है।
C) मदभेद को हल और उत्तेजित (स्टीमुलेट) दोनों कर सकती है।
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


संगठन में पेरोल, क्षतिपूर्ति और प्रदर्शन प्रबंधन गतिविधियों के लिए निम्न में से कौन सा विभाग उत्तरदायी है?


A) मानव संसाधन
B) विपणन
C) उत्पादन/निर्माण
D) वित्त

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रक्रिया का एक तत्व नहीं है?


A) मूल्य निर्धारण
B) स्टाफ निर्धारण
C) नियोजन
D) नियंत्रण प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 4


कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

View Answer

Related Questions - 5


नियंत्रण की अवधि क्या है?


A) केन्द्रीकरण
B) अधीनस्थों की संख्या जिन्हें एक प्रबंधक प्रभावी रुप से निर्देशित कर सकता है।
C) संस्था में निर्णय लेने को एक विशिष्ट बिन्दु पर केंद्रित करना
D) निचले-स्तर के कर्मचारियों को सशक्त करना

View Answer