Question :

वित्तीय प्रबंधन का बुनियादी लक्ष्य होता है:


A) लाभ में अधिक से अधिक वृद्धि करना
B) शेयर धारकों की संपदा में अधिक से अधिक वृद्धि करना
C) लाभांश की दर में अधिक से अधिक वृद्धि करना
D) व्यवसाय के जोखिम को कम से कम करना

Answer : A

Description :


वित्तीय प्रबंधन का बुनियादी लक्ष्य होता है संस्था के लाभों को अधिकतम करना। लाभ अधिकतमीकरण का अर्थ है कि एक फर्म या तो किसी दिये गये इनपुट की मात्रा के लिए अधिकतम आउटपुट का उत्पादन करने की माँग कर सकती है या किसी दिये गये आउटपुट के उत्पादन में कम इनपुट का प्रयोग कर सकती है। लाभ अधिकतमीकरण प्रतिस्पर्धी बाजार स्थितियों को तहत संसाधनों के कुशल आबंटन का कारण बनता है और इसे फर्म के प्रदर्शन का उपयुक्त उपाय माना जाता है।


Related Questions - 1


मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-


A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को

View Answer

Related Questions - 2


आप टीम लीडर है और एक प्रोजेक्ट अगले महीने नियत है। आपकी टीम का एक सदस्य बहुत खराब काम कर रहा है और पूरी टीम की दक्षता को नीचे ला रहा है, यह प्रोजेक्ट की डिलिवरी में विलम्ब कर सकता है। टीम लीडर के रुप में आप इस स्थिति में क्या करेंगे?


A) अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए किसी अन्य टीम से मदद मागेंगे।
B) खराब प्रदर्शन कर रहे सदस्य से बात करेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि उसका प्रदर्शन कम क्यों हो रहा है और तदनुसार युक्ति अपनायेंगे जिससे उसकी कुशलता में सुधार हो और प्रोजेक्ट की अंतिम तिथि प्रभावित नहीं हो।
C) खराब प्रदर्शन कर रहे सदस्य को अनदेखा करेंगे और उसका कार्य किसी अन्य टीम सदस्य को सौपेंगे.
D) खराब प्रदर्शन कर रहे सदस्य को टरमिनेट का देंगे और टीम के अन्य सदस्यों पर अतिरिक्त कार्य का भार डालेंगे जिससे हेडलाइन पूरी हो सके।

View Answer

Related Questions - 3


बीसीजी मैट्रिक्स में, उत्पादों के पोर्टफोलियों को मार्केट शेयर और ______ के आधार पर चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है।


A) बाजार संरचना
B) बाजार कीमत
C) बाजार वृद्धि दर
D) बाजार मूल्य

View Answer

Related Questions - 4


भौतिक पर्यावरण के लिए फायदेमंद और पारिस्थितिकी सुरक्षित उत्पादों और गतिविधियों को बढ़ावा देने के रुप में किया जाने वाला विपणन कहलाता है-


A) सामाजिक विपणन
B) हरित विपणन
C) मैत्री विपणन
D) सांस्कृतिक विपणन

View Answer

Related Questions - 5


अनुपात विश्लेषण द्वारा सम्भव है:


A) लाभदायकता का मापन
B) शोधन क्षमता का मापन
C) अन्तः फर्म तुलना
D) इनमें से सभी

View Answer