Question :

वित्तीय प्रबंधन का बुनियादी लक्ष्य होता है:


A) लाभ में अधिक से अधिक वृद्धि करना
B) शेयर धारकों की संपदा में अधिक से अधिक वृद्धि करना
C) लाभांश की दर में अधिक से अधिक वृद्धि करना
D) व्यवसाय के जोखिम को कम से कम करना

Answer : A

Description :


वित्तीय प्रबंधन का बुनियादी लक्ष्य होता है संस्था के लाभों को अधिकतम करना। लाभ अधिकतमीकरण का अर्थ है कि एक फर्म या तो किसी दिये गये इनपुट की मात्रा के लिए अधिकतम आउटपुट का उत्पादन करने की माँग कर सकती है या किसी दिये गये आउटपुट के उत्पादन में कम इनपुट का प्रयोग कर सकती है। लाभ अधिकतमीकरण प्रतिस्पर्धी बाजार स्थितियों को तहत संसाधनों के कुशल आबंटन का कारण बनता है और इसे फर्म के प्रदर्शन का उपयुक्त उपाय माना जाता है।


Related Questions - 1


कम्पनी निम्नलिखित में से क्रय कर सकती है-


A) जन निक्षेप
B) प्रतिधारित आय
C) ऋणपत्र
D) वित्तीय संस्थाओं के ऋण

View Answer

Related Questions - 2


जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?


A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री

View Answer

Related Questions - 3


वो प्रबंधक, जो लोगों को उच्च निष्पादन के स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है, किस चीज में अच्छा कहलाता है।


A) नेतृत्व करने में
B) संगठित करने में
C) नियंत्रण रखने में
D) योजना बनाने में

View Answer

Related Questions - 4


फर्म के लिए वर्तमान परिसंपत्ति के उपयुक्त स्तर का निर्णय लेने में प्रबंधन _________ के बीच के समझौताकारी समन्वयन का सामना करता है।


A) लाभप्रदाता और जोखिम
B) तरलता और विक्रेयता
C) इक्विटी और ऋण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भर्ती के निम्न चरणों को व्यवस्थित करें

 

I. खोज

II. मूल्यांकन और नियंत्रण

III. नियोजन

IV. स्क्रीनिंग

V. रणनीति विकास


A) III, II, I, V, IV
B) IV, V, III, I, II
C) II, I, IV, V, III
D) III, V, I, IV, II

View Answer