Question :

निम्नलिखित विशेषताओं में से किसे नेतृत्व के स्वाभाविक घटक के रुप में जाना जाता है?


A) निरंतरता
B) प्रत्यायोजना
C) सृजनशीलता
D) मानवतावाद

Answer : B

Description :


प्रत्यायोजन (Delegation) को नेतृत्व के स्वाभाविक घटक के रुप में जाना जाता है। प्रत्यायोजन एक प्रबंधक का अपने कार्य के बोझ को दूसरों के साथ साझा करने की क्षमता को संदर्भित करता है। इसमें अधिकार प्रदान करना या कुछ परिभाषित क्षेत्रों में निर्णय लेने का अधिकार और सौंपे गए कार्य को पूरा करने के लिए अधिनस्थों को जिम्मेदारी सौंपना शामिल है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसे ‘धन का उपयोग’ के रुप में माना जा सकता है?


A) लेनदारी लेखे में कमी
B) नकदी में कमी
C) देनदारी लेखे में वृद्धि
D) नकदी में वृद्धि

View Answer

Related Questions - 2


स्वॉट का संक्षिप्त नाम क्या है?


A) रणनीति, कमजोरी, संचालन और लक्ष्य
B) शक्ति, कमजोरी, अवसर और बाधाएँ
C) शक्ति, कमजोरी, अवसर और लक्ष्य
D) शक्ति, कमजोरी, संचालन और बाधाएँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा विकल्प एक संगठन की कार्यनितियों को प्रकट करने और उन्हें लागू करने की क्षमता होगा?


A) सामर्थ्य
B) कमजोरी
C) अवसर
D) आशंका

View Answer

Related Questions - 4


संगठन में पेरोल, क्षतिपूर्ति और प्रदर्शन प्रबंधन गतिविधियों के लिए निम्न में से कौन सा विभाग उत्तरदायी है?


A) मानव संसाधन
B) विपणन
C) उत्पादन/निर्माण
D) वित्त

View Answer

Related Questions - 5


महाप्रबंधक की बैठक (मीटिंग) निम्नलिखित प्रबंधन प्रकार्य का सर्वाधिक संभव परिणाम था-


A) नियंत्रण
B) आयोजन
C) निर्णय लेना
D) नियोजन

View Answer