निश्चित कार्यों को संपन्न करने के लिए किसी व्यक्ति की आंतरिक तैयारी कहलाती हैः
A) अंतर्ज्ञान
B) प्रेरणा
C) मुख्य गुणवत्ता
D) आत्म-केंन्द्रितता
Answer : B
Description :
निश्चित कार्यों को सम्पन्न करने के लिए किसी व्यक्ति की आंतरिक तैयारी प्रेरणा कहलाती है। यह एक आन्तरिक शक्ति है, जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करती है तथा व्यक्ति में किसी कार्य को करने की इच्छा एवं जिज्ञासा उत्पन्न करती है।
Related Questions - 1
जब प्रबंधन के प्रकार्य, उनके तार्किक अनुक्रम में रखे जाते हैं तब इसे क्या कहा जाता है?
A) प्रबंधन प्रणाली
B) प्रबंधन सिद्धांत
C) प्रबंधन प्रक्रिया
D) प्रबंधन विचार
Related Questions - 2
बाहरी वातावरण कारक जो बताते हैं कि, वे मूल्य और संस्कृति जो लोगों को उस संगठन के बार में महसूस करने के तरीके को प्रभावित करते हैं, जिसमें वे स्वयं हैं और स्वयं कार्य करते हैं, निम्न हैं-
A) मनोवैज्ञानिक कारक
B) समाजपरक कारक या समाजशास्त्रीय कारक
C) राजनीतिक कारक
D) आर्थिक कारक
Related Questions - 3
‘एफेक्टिव वर्क मैनेजमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A) जॉन मी
B) मिल्टन ब्राउन
C) मैसर हेयर
D) कल्हून
Related Questions - 4
निम्न में से कौन से संसाधन को बनाये रखने के लिए संस्थान अपनी एचआर नीतियों को बदल रहे हैं?
A) पूँजी
B) प्रौद्योगिकी
C) कर्मचारी
D) संपत्ति
Related Questions - 5
हाल ही में, उभरते हुए प्रबन्धकीय कार्य का एक प्रकार ________ होता है।
A) मध्य प्रबन्धक
B) टीम लीडर
C) शीर्ष प्रबन्धक
D) प्रथम पंक्ति प्रबंधक