Question :

निम्नलिखित में से कौन ‘धन के उपयोग’ का एक उदाहरण है।


A) स्थायी परिसंपत्ति में वृद्धि
B) नकदी में कमी
C) कर वापसी
D) किसी भी दायित्व में वृद्धि

Answer : A

Description :


निधियों के अनुप्रयोग का तात्पर्य कंपनी द्वारा एक वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी की विभिन्न गतिविधियों पर नकदी के उपयोग से है। इसके अंतर्गत स्थायी परिसंपत्ति की खरीद, भुगतान किए गए लाभांश और उधारों का भुगतान इत्यादि आते हैं।


Related Questions - 1


पूँजी संरचना का समीकरण है-


A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण

View Answer

Related Questions - 2


एक अच्छी तरह डिजाइन किया गया लक्ष्य होना चाहिए-


A) प्रथम-पंक्ति के सुपरवाइजरों द्वारा पहचाने जाने योग्य
B) वांछित परिणामों के लिए अल्पकालीन और बहुत विशिष्ट
C) विशिष्ट और एक प्रबन्धनीय समय सीमा के भीतर
D) कार्यों के बजाए परिणामों के सदंर्भ में लिखित

View Answer

Related Questions - 3


संगठन के सामान्य प्रशासन व नीति निर्धारण में निम्न में से शामिल नहीं है-


A) वित्तीय बजट बनाना
B) कार्यों का वर्गीकरण व विश्लेषण करना
C) सेवा आलेख रखना
D) जन सम्पर्क व सम्प्रेषण

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन से संसाधन को बनाये रखने के लिए संस्थान अपनी एचआर नीतियों को बदल रहे हैं?


A) पूँजी
B) प्रौद्योगिकी
C) कर्मचारी
D) संपत्ति

View Answer

Related Questions - 5


नकदी प्रवाह विवरण, नकद प्रवाह को इनके आधार पर वर्गीकृत करता है।


A) केवल परिचालन गतिविधियां
B) केवल परिचालन और वित्तीय गतिविधियां
C) केवल परिचालन और निवेशी गतिविधियां
D) परिचालन, वित्तीय और निवेशी गतिविधियां

View Answer