निम्न में से क्या एक व्यक्ति को गतिविधि से जोड़ने के द्वारा भूमिकाओं के निर्माण के लिए व्यवसाय को सक्षम बनाता है?
A) आयोजन
B) प्रत्यायोजन
C) विविधीकरण
D) नियोजन
Answer : A
Description :
नियोजन के बाद आयोजन प्रबंधक का दूसरा प्रमुख प्रबंधन कार्य है, जो मानवीय प्रयासों का समन्वय करता है, संसाधनों की व्यवस्था करता है तथा एक व्यक्ति को गतिविधि से जोड़ने एवं उसके भूमिकाओं के निर्माण के लिए व्यवसाय को सक्षम बनाता है ताकि उद्देश्यों की प्राप्ति में मदद मिल सके। इसके अन्तर्गत उन तरीकों और साधनों को शामिल करते है जिनके साथ योजनाओं को लागू किया जा सके।
Related Questions - 1
टीक्यूएम का अर्थ होता है _________:
A) टोटल क्वांटिटी मैनेजमेंट
B) टोटल कोशंट मैनेजमेंट
C) टोटल क्वालिटी मार्केटिंग
D) टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट
Related Questions - 2
डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।
A) अभिकृत ऐक्सेस
B) संग्रहीत सूचना की सुरक्षा/भरोसा
C) सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
पुस्तक ‘मैचेजिंग मैनेजमेंट मैनपावर, बिजनेस होरिजेन्स’ के लेखन हैं-
A) मैसर हेयर
B) मिल्टन ब्राउन
C) जान मी
D) कल्हून
Related Questions - 4
क्षमता, मानक है
A) एक कर्मचारी कितनी मेहनत से काम करता है।
B) किस प्रकार प्रभावी ढंग से एक प्रबंधक अपने अन्तर्गत काम करने वाले लोगों को प्रभावित करता है।
C) एक व्यवसाय किस प्रकार लाभदायक है
D) किस प्रकार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्पादकता संसाधनों का इस्तेमान कर रहे हैं।
Related Questions - 5
एक संगठन अपने कुछ विशेष लक्ष्यों को पूरा करने और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कुछ चुनिन्दा फैसलों को अपनाता है। इसे क्या कहा जाता है?
A) कार्यनीति
B) प्रौद्योगिकी
C) उद्यमिता
D) बिजनेस आइडिया