जब प्रबंधन के प्रकार्य, उनके तार्किक अनुक्रम में रखे जाते हैं तब इसे क्या कहा जाता है?
A) प्रबंधन प्रणाली
B) प्रबंधन सिद्धांत
C) प्रबंधन प्रक्रिया
D) प्रबंधन विचार
Answer : C
Description :
जब प्रबंधन के प्रकार्य, उनके तार्किक अनुक्रम में रखे जाते हैं तब इसे प्रबंधन प्रक्रिया कहा जाता है। एक प्रबंधन प्रक्रिया कार्य गतिविधियों और क्रियाओं के समन्वय की एक प्रणाली है ताकि वे कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरी की जा सके। प्रबंधकीय प्रक्रिया में नियोजन, आयोजन, स्टॉफिंग, निर्देशन और नियंत्रण शामिल है। प्रबंधन प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने में मदद करती है कि संगठन के लक्ष्यों को पूरा किया गया है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाता है और कर्मचारी यथासंभव उत्पादक है।
Related Questions - 1
पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या कारण है?
A) अंशधारियों की मनोवृत्ति में परिवर्तन
B) वैधानिक परिवर्तन
C) परिवर्तनशील प्रतिभूतियों का निर्गमन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
पारस्परिक उद्देश्यों के लिए स्वेच्छा से प्रयास करने हेतु लोगों को प्रभावित करने की क्षमता ________ है।
A) अभिप्रेरणा
B) नेतृत्व
C) निरीक्षण (सुपरविजन)
D) नियंत्रण
Related Questions - 3
चालू अनुपात वित्तीय स्थिति की सृदृढ़ता का निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है-
A) वह स्टॉक की मात्रा से प्रभावित होता है
B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि से घट जाता है
C) यह केवल चालू सम्पत्तियों पर आधारित है अन्य पर नही
D) चालू सम्पत्तियां एवं दायित्व उचित माप नहीं है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन से कौशल प्रथम स्तर के प्रबंधकों के लिए अहम होते हैं तथा उनमें विधियों, प्रक्रियाओं तथा क्रियाविधियों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी और उनकी दक्षता शामिल होती हैं?
A) तकनीकी
B) डिजाइन
C) प्रशासनिक
D) मानव
Related Questions - 5
संघर्ष प्रबंधन (कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट) क्या है?
A) संघर्ष से बचना
B) सभी तरह के संघर्ष को रोकना
C) संघर्ष का वांछित स्तर प्राप्त करना
D) संघर्ष को प्रोत्साहित करना