Question :

लोक राजस्व, व्यय और ऋण से संबंधित सरकार की नीति को इस नाम से जाना जाता है:


A) बजटीय सुधार
B) केंद्रीय बजट
C) राजकोषीय बजट
D) राजकोषीय नीति

Answer : D

Description :


राजकोषीय नीति को उस नीति के रुप में परिभाषित किया जाता है जिसके तहत सरकार आर्थिक नीति के विभिन्न उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कराधान, सार्वजनिक व्यय और सार्वजनिक उधारी के साधनों का उपयोग करती है। सीधे शब्दों में कहें तो यह स्थायी विकास हासिल करने के लिए सरकारी खर्च और कराधान की नीति है। राजकोषीय नीति अक्सर मौद्रिक नीति के विपरीत होती है जिसे केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है।


Related Questions - 1


एक कम्पनी समता पर व्यापार कर सकती है, जबकि अपने निर्गमित किए हो-


A) समता अंश, ऋणपत्र, व पूर्वाधिकार अंश
B) केवल समता अंश
C) केवल पूर्वाधिकार अंश
D) ऋणपत्र व पूर्वाधिकार अंश

View Answer

Related Questions - 2


सूचना प्रबंधन से जुड़ा एक जोखिम है निम्नलिखित कारक के प्रति ग्राहक को असुरक्षित छोड़ना:


A) चोरी की पहचान
B) उच्च मूल्य
C) बुरी ग्राहक सेवा
D) त्रुटिपूर्ण उत्पाद

View Answer

Related Questions - 3


डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।


A) अभिकृत ऐक्सेस
B) संग्रहीत सूचना की सुरक्षा/भरोसा
C) सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) चक्रीय संचार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी मान्यता को एक सफल प्रबंधक द्वारा सर्वाधिक धारण करने की सम्भावना है?


A) अच्छा पारस्परिक (इंटरपर्सनल) कौशल होना आवश्यक नहीं है।
B) तकनीकी कौशल आवश्यक है, लेकिन सफलता के लिए अकेले अपर्याप्त है।
C) तकनीकी ज्ञान वह सब है, जो सफलता के लिए आवश्यक है।
D) प्रभावकारिता मानव व्यवहार से प्रभावित नहीं होती है।

View Answer