Question :

कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

Answer : A

Description :


संगठनात्मक व्यवहार को दी गई परिस्थितियों में एक औपचारिक संगठन में लोगों के व्यवहार के अध्ययन के रुप में परिभाषित किया जा सकता है।


Related Questions - 1


अनुपात प्रकट किया जाता है:


A) धनात्मक सम्बन्ध द्वारा
B) प्रतिशत द्वारा
C) दरों के रुप में
D) प्रतिशत, दर व गुणात्मक रुप में

View Answer

Related Questions - 2


व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।


A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?


A) मुद्रास्फीति की वजह से समय के साथ मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है।
B) मुद्रा मूल्य में कमी के कारण व्यक्ति, भविष्य की तुलना में वर्तमान में उपभोग करना पसंद करता है।
C) मुद्रा का कालांतराल मान नहीं होता है।
D) पैसे का मूल्य, अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग समय बिंदुओं पर अलग-अलग होता है।

View Answer

Related Questions - 4


श्रम नियोजन के अन्तर्गंत नहीं आता-


A) श्रमिकों को कार्यों से परिचित कराना
B) पदोन्नति प्रशिक्षण व युक्तिसंगत कार्य विभाजन करना
C) श्रमिक प्राप्ति हेतु नीतियाँ व स्वर निर्धारित करना
D) साक्षात्कार व परीक्षण करना

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा सबसे अच्छी प्रबंधकीय तकनीकी कौशल के साथ जुड़े रहते हैं?


A) जो विशिष्ट गतिविधि को करने की क्षमता रखते हैं
B) समूह में अन्य लोगों के साथ अच्छी तरह से कार्य करने की क्षमता वाले व्यक्ति
C) जो सार स्थिति को सोचने और धारणा बनाने की क्षमता रखते हैं
D) जो समस्याओं के समाधान खोजने की क्षमता रखते हैं

View Answer