Question :

कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

Answer : A

Description :


संगठनात्मक व्यवहार को दी गई परिस्थितियों में एक औपचारिक संगठन में लोगों के व्यवहार के अध्ययन के रुप में परिभाषित किया जा सकता है।


Related Questions - 1


क्षमता, मानक है


A) एक कर्मचारी कितनी मेहनत से काम करता है।
B) किस प्रकार प्रभावी ढंग से एक प्रबंधक अपने अन्तर्गत काम करने वाले लोगों को प्रभावित करता है।
C) एक व्यवसाय किस प्रकार लाभदायक है
D) किस प्रकार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्पादकता संसाधनों का इस्तेमान कर रहे हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?


A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश

View Answer

Related Questions - 3


‘इबिड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-


A) कोटलर
B) मार्शल
C) कल्हून
D) योडर

View Answer

Related Questions - 4


बैंक के निम्न उत्पाद में से कौन सा बच्चों को भारत या विदेशी देश में उच्च शिक्षा के लिए मदद करता है?


A) कॉर्पोरेट ऋण
B) आवासीय ऋण
C) व्यक्तिगत ऋण
D) शिक्षा ऋण

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?


A) नियोजन तथा नियंत्रण अनिवार्य रुप से एक समान होते हैं
B) नियंत्रण दरअसल नियोजन प्रक्रिया का ही एक अंग होता है
C) नियंत्रण, नियोजन का एक विकल्प होता है
D) एक नियंत्रण प्रक्रिया, बगैर पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के निरर्थक होती है

View Answer