Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धन प्रक्रिया का एक आधारभूत कार्य नहीं हैं?


A) अगुआई (लीडिंग)
B) नियंत्रण (कंट्रोलिंग)
C) संगठन (ऑर्गनाइजेशन)
D) कार्यप्रणाली (वर्किंग)

Answer : D

Description :


कार्यप्रणाली प्रबंधन प्रक्रिया का आधारभूत कार्य नहीं है प्रबंधन का प्रमुख कार्य संचालन, नियंत्रण और संगठन है।


Related Questions - 1


‘वित्तीय विवरण विश्लेषण’ का आशय है:


A) सूचना प्रदान करना
B) आर्थिक स्थिति का पता लगाना
C) वित्तीय विवरणों से निष्कर्ष निकालना एवं प्रबन्धकीय उपयोग करना
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक कंपनी ने शेयरधारकों को लाभांश के रुप में नकद, 2,00,000 रुपए घोषित करने का निर्णय लिया। यह ________, के अंतर्गत एक नकदी बहिर्वाह के रुप में नकदी प्रवाह विवरण में परिलक्षित होगा।


A) परिचालन गतिविधियों
B) वित्तीय गतिविधियों
C) निवेशी गतिविधियों
D) लेखा गतिविधियों

View Answer

Related Questions - 3


किस मामले में निम्न स्तर प्रबंधन को निर्णय का पूर्ण अधिकार है-


A) विकेन्द्रीकरण
B) अधिगम श्रृंखला (स्केलर चेन)
C) केन्द्रीकरण
D) आदेश (ऑर्डर)

View Answer

Related Questions - 4


पुस्तक ‘मैचेजिंग मैनेजमेंट मैनपावर, बिजनेस होरिजेन्स’ के लेखन हैं-


A) मैसर हेयर
B) मिल्टन ब्राउन
C) जान मी
D) कल्हून

View Answer

Related Questions - 5


एम.बी.ओ.(उद्देश्य आधारित प्रबंधन) पद का उपयोग करने वाले पहले प्रबंधन विचारकों में से एक हैं-


A) पीटर ड्रकर
B) हेनरी वेहरिक
C) हेरोल्ड कूंट्ज
D) पोर्टर

View Answer