Question :

डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।


A) अभिकृत ऐक्सेस
B) संग्रहीत सूचना की सुरक्षा/भरोसा
C) सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा
D) उपरोक्त सभी

Answer : D

Description :


डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली में निम्न विशेषताएँ होनी जाहिए-

 

1. डेटाबेस प्रणाली की स्व-वर्णन प्रकृति

2. प्रोग्राम और डेटा के बीच इन्सुलेशन

3. अधिकृत एक्सेस

4. संग्रहीत सूचना की सुरक्षा

5. सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा

6. डाटा और बहुउपयोगकर्ता प्रणाली का साझाकरण

7. डाटा अतिरेकता का निर्यत्रण

8. डाटा साझा करना


Related Questions - 1


संचालन प्रबंधन निम्न पर लागू होता है-


A) केवल सेवा क्षेत्र पर
B) केवल उत्पादन क्षेत्र पर
C) उत्पादन और सेवा दोनों क्षेत्रों पर
D) इनमें से किसी पर नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा धन का स्रोत है?


A) केवल इमारत की बिक्री
B) केवल शेयर जारी करना
C) केवल लिया हुआ सावधि ऋण
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


उच्च केन्द्रीकरण वाले एक संगठन में-


A) शीर्ष प्रबंधन सभी निर्णय लेते हैं- निचले स्तर के प्रबंधक केवल निर्देशों का पालन करते हैं।
B) समस्या जल्द और प्रभावी रुप से हल हो जाती है।
C) कॉर्पोरेट मुख्यालय, शाखा कार्यालयों के केन्द्र में स्थित होता है।
D) शीर्ष स्तर के सभी अधिकारी एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन से प्रकार का साक्षात्कार, यह प्रेक्षक करने का प्रयास करता है कि दबाव में आवेदक कैसे प्रदर्शन करता है?


A) औपचारिक साक्षात्कार
B) गहन साक्षात्कार
C) प्रतिबल साक्षात्कार
D) असंरचित इंटरव्यू

View Answer

Related Questions - 5


हर एक अधीनस्थ का एक परिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए जिसके आदेश का उसे पालन करना होता है। इसे निम्नांकित रुप में जाना जाता हैः


A) कार्य का विभाजन
B) अपवाद सिद्धांत
C) आदेश की एकता का सिद्धांत
D) प्राधिकार-जिम्मेदारी सिद्धांत

View Answer