Question :

जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:


A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं

Answer : B

Description :


जब किसी वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय क्षेत्र के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है या लागू किया जाता है तो ऐसे संस्थान वित्तीय अनुपालन में होते हैं। इसमें निवेश बैंकिग से लेकर उपभोक्ता बैंकिग तक एवं वित्तीय उद्योग के सभी पहलुओं को शामिल किया जाता है। एक वित्तीय संस्थान का मूल्यांकन प्रत्येक 12 से 18 महीनों में प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) जैसे नियामक संगठनों द्वारा किया जाता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा धन का स्रोत है?


A) केवल इमारत की बिक्री
B) केवल शेयर जारी करना
C) केवल लिया हुआ सावधि ऋण
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


लाभप्रदाता सूचकांक को __________ भी कहा जाता है।


A) ए.आर.आर.
B) एन.पी.पी.
C) आई.आर.आर.
D) लाभ लागत अनुपात

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

View Answer

Related Questions - 4


कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

View Answer

Related Questions - 5


संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, योजनाओं और कार्यनीतियों को लागू करने हेतु _________ जिम्मेदार हैं।


A) मध्यम स्तर के प्रबंधक
B) अग्रपंक्ति पर्यवेक्षक
C) अधिकारी
D) तकनीकी पर्यवेक्षक

View Answer