Question :

जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:


A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं

Answer : B

Description :


जब किसी वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय क्षेत्र के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है या लागू किया जाता है तो ऐसे संस्थान वित्तीय अनुपालन में होते हैं। इसमें निवेश बैंकिग से लेकर उपभोक्ता बैंकिग तक एवं वित्तीय उद्योग के सभी पहलुओं को शामिल किया जाता है। एक वित्तीय संस्थान का मूल्यांकन प्रत्येक 12 से 18 महीनों में प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) जैसे नियामक संगठनों द्वारा किया जाता है|


Related Questions - 1


किस बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ के कड़े मानक लागू किए हैं?


A) एक्सिस
B) आरबीआई
C) एचडीएफसी
D) एसबीआई

View Answer

Related Questions - 2


प्रबंधन को निम्नांकित के रुप में सबसे अच्छी तरह से समझा जाता है:

 

I. एक प्रक्रिया

II. संगठनात्मक लक्ष्यों तक पहुँचना।

III. लोगों तथा अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करना।


A) केवल (I)
B) केवल (III)
C) दोनों (I) तथा (II)
D) सभी (I), (II) तथा (III)

View Answer

Related Questions - 3


एक प्रबंधक जो ग्राहक द्वारा पिछले सप्ताह खरीदे गए जूतों को वापस करने में सहायता कर रहा है, किस प्रकार के निर्णय से निपट रहा होता है?


A) कार्यक्रमबद्ध निर्णय
B) अनिश्चितता
C) गैर-कार्यक्रमबद्ध निर्णय
D) परिबद्ध-तर्कसंगतता

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन नियोजन कार्य के संदर्भ में सही है?


A) विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना
B) सभी को कार्य के आवंटन के बारे में बताना
C) यह देखना कि क्या आवंटित चीजें सही हुई हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उद्देश्यों द्वारा प्रबन्धन (एमबीओ) उन लक्ष्यों के निर्धारण पर विशेष रुप से जोर देता है, जो _______ होते हैं।


A) प्राप्त करने में आसान
B) मूर्त, सत्यापित और औसत दर्जे के
C) बनाने और विकसित करने में आसान
D) प्रकृति में सामान्य

View Answer