Question :

जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:


A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं

Answer : B

Description :


जब किसी वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय क्षेत्र के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है या लागू किया जाता है तो ऐसे संस्थान वित्तीय अनुपालन में होते हैं। इसमें निवेश बैंकिग से लेकर उपभोक्ता बैंकिग तक एवं वित्तीय उद्योग के सभी पहलुओं को शामिल किया जाता है। एक वित्तीय संस्थान का मूल्यांकन प्रत्येक 12 से 18 महीनों में प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) जैसे नियामक संगठनों द्वारा किया जाता है|


Related Questions - 1


___________ प्रबंधन शैली, उत्पादन के प्रति निम्न सरोकर और लोगों के प्रति निम्न सरोकार के द्वारा अभिलक्षित की जाती है।


A) अबंधता (अहस्तक्षेपी)
B) लोकतंत्रीय
C) एकतंत्रीय
D) लाभदायी

View Answer

Related Questions - 2


महाप्रबंधक की बैठक (मीटिंग) निम्नलिखित प्रबंधन प्रकार्य का सर्वाधिक संभव परिणाम था-


A) नियंत्रण
B) आयोजन
C) निर्णय लेना
D) नियोजन

View Answer

Related Questions - 3


बैंक के निम्न उत्पाद में से कौन सा बच्चों को भारत या विदेशी देश में उच्च शिक्षा के लिए मदद करता है?


A) कॉर्पोरेट ऋण
B) आवासीय ऋण
C) व्यक्तिगत ऋण
D) शिक्षा ऋण

View Answer

Related Questions - 4


पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?


A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


एक कला के रुप में प्रबंधन की निम्नलिखित विशेषता होती है:


A) प्रयोग
B) सूक्ष्य अवलोकन
C) प्रबंधन की अवधारणा और सिद्धांतों का अनुप्रयोग
D) सिस्टामेटिक बॉडी

View Answer