निम्नलिखित में से कौन-सा धन का स्रोत है?
A) केवल इमारत की बिक्री
B) केवल शेयर जारी करना
C) केवल लिया हुआ सावधि ऋण
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
Description :
व्यवसाय में अकसर व्यवसाय के विस्तार करने के लिए अनुसंधान को बढ़ाने के लिए फंड की आवश्यकता पड़ती है। यह फंड कम्पनी के आंतरिक स्रोत से हो सकता है। ऐसे ही कम्पनी की सम्पत्तियों को बेचना या कोई वाह्म स्रोत से हो सकती है। जैसे कि किसी बैंक से लोन लेना या बाजार में शेयर जारी करना, ऋणपत्र जारी करना ये सभी फंड के स्रोत हो सकते हैं।
Related Questions - 1
जब एक प्रबन्धक ने एक निर्णय लिया और वह परिणामों के बारे में अनिश्चित हैं। उनका निर्णय _________ होने की सम्भावना है।
A) सफल
B) खराब गुणवत्ता का
C) जोखिम भरा
D) अस्वीकार्य।
Related Questions - 2
साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है:
A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) चक्रीय संचार
Related Questions - 3
अनुपात विश्लेषण द्वारा सम्भव है:
A) लाभदायकता का मापन
B) शोधन क्षमता का मापन
C) अन्तः फर्म तुलना
D) इनमें से सभी
Related Questions - 4
प्राथमिक साक्षात्कार व रोजगार साक्षात्कार के सम्बन्ध में सत्य है-
A) प्राथमिक साक्षात्कार रोजगार साक्षात्कार से पूर्व किया जाता है
B) प्राथमिक साक्षात्कार रोजगार साक्षात्कार के पश्चात् किया जाता है
C) प्राथमिक साक्षात्कार व रोजगार साक्षात्कार एक ही है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
वित्तीय निर्णयों में लाभांश, वित्तपोषण और निवेश शामिल है:
A) भौतिक निर्णय
B) मानव संसाधन निर्णय
C) वित्तीय निर्णय
D) उत्पादन निर्णय