लाभप्रदाता सूचकांक को __________ भी कहा जाता है।
A) ए.आर.आर.
B) एन.पी.पी.
C) आई.आर.आर.
D) लाभ लागत अनुपात
Answer : D
Description :
लाभप्रदता सूचकांक (PI) निवेश की रैंकिंग और किये जाने वाले सर्वोत्तम निवेश का निर्णय लेने में मदद करता है। इस सूचकांक को लाभ लागत अनुपात भी कहा जाता है। इस अनुपात में एक से अधिक पीआई इंगित करता है कि निवेश से भविष्य के नकदी प्रवाह का वर्तमान मूल्य प्रारंभिक निवेश से अधिक है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लाभ अर्जित करेगा और एक से कम का पीआई निवेश से नुकसान का संकेत देता है।
Related Questions - 1
रॉबर्ट के. काल्ज द्वारा प्रबंधकों के लिए पहचाने गए तीन आवश्यक कौशल है-
A) तकनीकी नियंत्रण और आयोजन
B) आयोजन, वैचारिक और अनुसंधान
C) अनुसंधान, मानव और वैचारिक
D) अनुसंधान, मानव और वैचारिक
Related Questions - 2
___________ दूसरों के साथ और उनके माध्यम से चीजों को प्राप्त करने की कला कहलाती है।
A) समन्वय
B) नियंत्रण
C) योजना
D) प्रबंधन
Related Questions - 3
‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक निम्न में से हैं-
A) ब्लूम रिचार्ड
B) एल.मिल्टन ब्लूम
C) डेल योडर
D) कीथ डेविस
Related Questions - 4
निरंतर सुधार के साथ कंपनी की हर गतिविधि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन का व्यापक प्रयास निम्न कहलाता हैः
A) सिक्स सिग्मा
B) गुणवत्ता सर्कल
C) गुणवत्ता नियंत्रण
D) संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन
Related Questions - 5
निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?
A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल