Question :

लाभप्रदाता सूचकांक को __________ भी कहा जाता है।


A) ए.आर.आर.
B) एन.पी.पी.
C) आई.आर.आर.
D) लाभ लागत अनुपात

Answer : D

Description :


लाभप्रदता सूचकांक (PI) निवेश की रैंकिंग और किये जाने वाले सर्वोत्तम निवेश का निर्णय लेने में मदद करता है। इस सूचकांक को लाभ लागत अनुपात भी कहा जाता है। इस अनुपात में एक से अधिक पीआई इंगित करता है कि निवेश से भविष्य के नकदी प्रवाह का वर्तमान मूल्य प्रारंभिक निवेश से अधिक है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लाभ अर्जित करेगा और एक से कम का पीआई निवेश से नुकसान का संकेत देता है।


Related Questions - 1


उच्च केन्द्रीकरण वाले एक संगठन में-


A) शीर्ष प्रबंधन सभी निर्णय लेते हैं- निचले स्तर के प्रबंधक केवल निर्देशों का पालन करते हैं।
B) समस्या जल्द और प्रभावी रुप से हल हो जाती है।
C) कॉर्पोरेट मुख्यालय, शाखा कार्यालयों के केन्द्र में स्थित होता है।
D) शीर्ष स्तर के सभी अधिकारी एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


नकदी प्रवाह विवरण, नकद प्रवाह को इनके आधार पर वर्गीकृत करता है।


A) केवल परिचालन गतिविधियां
B) केवल परिचालन और वित्तीय गतिविधियां
C) केवल परिचालन और निवेशी गतिविधियां
D) परिचालन, वित्तीय और निवेशी गतिविधियां

View Answer

Related Questions - 3


अर्द्धकुशल अथवा ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार का कार्य बार-बार करना पड़ता है, परीक्षण किया जाता है-


A) मानसिक कुशाग्रता परीक्षण
B) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
C) यान्त्रिक योग्यता परीक्षण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


अभिप्रेरण को कौन-से तीन शब्द परिभाषित करते हैं?


A) प्रबलता, निदेशन, दृढ़ता
B) आकांक्षा, दृढ़ता, न्यायसंगति
C) महत्वाकांक्षा, निदेशन, प्रबलता
D) दृढ़ता, न्यायसंगति, महत्वाकांक्षा

View Answer

Related Questions - 5


मॉर्गेज तथा सरकारी बॉड निम्न के उदाहरण होते हैः


A) डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स
B) अनरेटेड निवेश
C) इक्विटी प्रोडक्ट्स
D) ब्याज-मुक्त सेवाएँ

View Answer