Question :

लाभप्रदाता सूचकांक को __________ भी कहा जाता है।


A) ए.आर.आर.
B) एन.पी.पी.
C) आई.आर.आर.
D) लाभ लागत अनुपात

Answer : D

Description :


लाभप्रदता सूचकांक (PI) निवेश की रैंकिंग और किये जाने वाले सर्वोत्तम निवेश का निर्णय लेने में मदद करता है। इस सूचकांक को लाभ लागत अनुपात भी कहा जाता है। इस अनुपात में एक से अधिक पीआई इंगित करता है कि निवेश से भविष्य के नकदी प्रवाह का वर्तमान मूल्य प्रारंभिक निवेश से अधिक है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लाभ अर्जित करेगा और एक से कम का पीआई निवेश से नुकसान का संकेत देता है।


Related Questions - 1


___________ दूसरों के साथ और उनके माध्यम से चीजों को प्राप्त करने की कला कहलाती है।


A) समन्वय
B) नियंत्रण
C) योजना
D) प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 2


पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आरबीआई के बारे में ‘सत्य’ नहीं है?


A) आरबीआई भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का रखरखाव करता है
B) मौद्रिक नीति समिति भारतीय रिजर्व बैंक की एक समिति है
C) नाबार्ड और एनएचबी पूर्ण रुप से भारतीय रिजर्व बैंक का सहायक है
D) आरबीआई ने 1938 से कार्य प्रारंभ किया

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा एक संगठन के प्रबंधन स्तर की प्रणाली का प्रमुख उपयोग है?


A) दीर्घकालिक वित्तीय और संसाधन योजना गतिविधियों का समर्थन करना
B) मध्यम प्रबंधन की निगरानी नियंत्रण निर्णय निर्माण और प्रशासनिक गतिविधियों को समर्थन प्रदान करना।
C) जानकार कर्मचारियों और डेटा कर्मियों के समर्थन देना।
D) प्राथमिक गतिविधियों और लेनदेन की निगरानी

View Answer

Related Questions - 5


कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

View Answer