Question :

लाभप्रदाता सूचकांक को __________ भी कहा जाता है।


A) ए.आर.आर.
B) एन.पी.पी.
C) आई.आर.आर.
D) लाभ लागत अनुपात

Answer : D

Description :


लाभप्रदता सूचकांक (PI) निवेश की रैंकिंग और किये जाने वाले सर्वोत्तम निवेश का निर्णय लेने में मदद करता है। इस सूचकांक को लाभ लागत अनुपात भी कहा जाता है। इस अनुपात में एक से अधिक पीआई इंगित करता है कि निवेश से भविष्य के नकदी प्रवाह का वर्तमान मूल्य प्रारंभिक निवेश से अधिक है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लाभ अर्जित करेगा और एक से कम का पीआई निवेश से नुकसान का संकेत देता है।


Related Questions - 1


__________ संरचना, कई श्रेणीबद्ध स्तरों और नियंत्रण के संकीर्ण विस्तृति को संदर्भित करती है।


A) ऊंची
B) विस्तृत
C) समतल
D) लघु

View Answer

Related Questions - 2


_____________ अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या को संदर्भित करती है, जिसका प्रबंधन प्रभावी ढंग से वरिष्ठ कर सकता है।


A) नियंत्रण विस्तृति
B) निर्देशन एकता
C) नियंत्रण एकता
D) क्रम

View Answer

Related Questions - 3


एम.बी.ओ.(उद्देश्य आधारित प्रबंधन) पद का उपयोग करने वाले पहले प्रबंधन विचारकों में से एक हैं-


A) पीटर ड्रकर
B) हेनरी वेहरिक
C) हेरोल्ड कूंट्ज
D) पोर्टर

View Answer

Related Questions - 4


प्रबंधकों की तीन पारस्परिक भूमिकाएँ क्या होती है?


A) कल्पित, लीडर तथा मेल-जोल
B) प्रवक्ता, लीडर, संयोजक
C) निदेशक, संयोजक, प्रसारक
D) संचारकर्ता, संयोजक, प्रवक्ता

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से क्या एक व्यक्ति को गतिविधि से जोड़ने के द्वारा भूमिकाओं के निर्माण के लिए व्यवसाय को सक्षम बनाता है?


A) आयोजन
B) प्रत्यायोजन
C) विविधीकरण
D) नियोजन

View Answer