Question :

‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक निम्न में से हैं-


A) ब्लूम रिचार्ड
B) एल.मिल्टन ब्लूम
C) डेल योडर
D) कीथ डेविस

Answer : B

Description :


‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक मिल्टल एल. ब्लूम हैं। इनका जन्म 1912 में हुआ था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?


A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसके अतिरिक्त सभी संचालन प्रबंधन के विषय क्षेत्र में आता है?


A) वित्तीय विश्लेषण
B) उत्पादों और प्रक्रियाओं की डिजाइन
C) सुविधाओं का स्थान
D) उपर्युक्त सभी संचालन प्रबन्धन के विषय-क्षेत्र में आते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


नियंत्रण की अवधि क्या है?


A) केन्द्रीकरण
B) अधीनस्थों की संख्या जिन्हें एक प्रबंधक प्रभावी रुप से निर्देशित कर सकता है।
C) संस्था में निर्णय लेने को एक विशिष्ट बिन्दु पर केंद्रित करना
D) निचले-स्तर के कर्मचारियों को सशक्त करना

View Answer

Related Questions - 4


पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?


A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन

View Answer

Related Questions - 5


भर्ती के निम्न चरणों को व्यवस्थित करें

 

I. खोज

II. मूल्यांकन और नियंत्रण

III. नियोजन

IV. स्क्रीनिंग

V. रणनीति विकास


A) III, II, I, V, IV
B) IV, V, III, I, II
C) II, I, IV, V, III
D) III, V, I, IV, II

View Answer