Question :

उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


मिलान सिद्धान्त आमतौर पर स्वीकृत लेखा सिद्धान्तों (GAAP) का हिस्सा है जो खर्च और आय के बीच कारण और प्रभाव के संबंध पर आधारित है। मिलान सिद्धान्त के लिए यह आवश्यक है कि किसी भी व्यावसायिक व्यय को उसी अवधि से सम्बंधित राजस्व को भी दर्ज होना चाहिए। एक उच्च मिलान तेजी काल में श्रेष्ठ होती है।


Related Questions - 1


____________, महत्त्वपूर्ण अनावर्ती लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गतिविधियों के एक जटिल सेट का समायोजन करता है।


A) कार्यक्रमों
B) बजट
C) प्रक्रम
D) नियम

View Answer

Related Questions - 2


कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

View Answer

Related Questions - 3


‘इबिड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-


A) कोटलर
B) मार्शल
C) कल्हून
D) योडर

View Answer

Related Questions - 4


संचालन प्रबंधन निम्न पर लागू होता है-


A) केवल सेवा क्षेत्र पर
B) केवल उत्पादन क्षेत्र पर
C) उत्पादन और सेवा दोनों क्षेत्रों पर
D) इनमें से किसी पर नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


एक संगठन के भीतर संसाधन, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, एक व्यवसाय का _______ बनाते हैं।


A) कार्यकर्ताओं की प्रेरणा
B) आन्तरिक वातावरण
C) सामाजिक उत्तरदायित्व
D) बाह्म वातावरण

View Answer