Question :

उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


मिलान सिद्धान्त आमतौर पर स्वीकृत लेखा सिद्धान्तों (GAAP) का हिस्सा है जो खर्च और आय के बीच कारण और प्रभाव के संबंध पर आधारित है। मिलान सिद्धान्त के लिए यह आवश्यक है कि किसी भी व्यावसायिक व्यय को उसी अवधि से सम्बंधित राजस्व को भी दर्ज होना चाहिए। एक उच्च मिलान तेजी काल में श्रेष्ठ होती है।


Related Questions - 1


योजना बनाना (प्लानिंग), प्रायः प्रबन्धन का प्राथमिक कार्य कहलाता है, क्योंकि यह-


A) भविष्य के निर्णय लेने के लिए कुछ आधार प्रदान करता है।
B) संगठनात्मक संस्कृति के लिए टोन को सेट करता है।
C) संगठनात्मक सदस्यों के लिए विजन तैयार करता है।
D) अन्य सभी कार्यों का आधार स्थापित करता है।

View Answer

Related Questions - 2


किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय

View Answer

Related Questions - 3


अत्यधिक चालू अनुपात प्रकट करता है:


A) चालू सम्पत्तियां अधिक हैं
B) लेनदारों के हित सुरक्षित हैं
C) व्यवसाय प्रगति पर है
D) विनियोग एवं साख नीति दूषित है

View Answer

Related Questions - 4


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-


A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून

View Answer

Related Questions - 5


एक कम्पनी समता पर व्यापार कर सकती है, जबकि अपने निर्गमित किए हो-


A) समता अंश, ऋणपत्र, व पूर्वाधिकार अंश
B) केवल समता अंश
C) केवल पूर्वाधिकार अंश
D) ऋणपत्र व पूर्वाधिकार अंश

View Answer