Question :

उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


मिलान सिद्धान्त आमतौर पर स्वीकृत लेखा सिद्धान्तों (GAAP) का हिस्सा है जो खर्च और आय के बीच कारण और प्रभाव के संबंध पर आधारित है। मिलान सिद्धान्त के लिए यह आवश्यक है कि किसी भी व्यावसायिक व्यय को उसी अवधि से सम्बंधित राजस्व को भी दर्ज होना चाहिए। एक उच्च मिलान तेजी काल में श्रेष्ठ होती है।


Related Questions - 1


यदि अंश पूँजी ऋण पूँजी की अपेक्षा कम होगी तो व्यापार-अल्प समता पर होगा,


A) उच्च समता पर होगा
B) अल्प समता पर होगा
C) शून्य समता पर होगा
D) अनन्त समता पर होगा

View Answer

Related Questions - 2


जिस टहनी के संबंध में निर्णय लिया जाता है उसी का विकास होता है शेष का विकास रुक जाता है, या तथ्य है-


A) निर्णय प्रक्रिया का
B) निर्णय-वृक्ष (Decision Tree) का
C) निर्णय मॉडल का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कर्मचारी अभिप्रेरण के लिए विषय (कन्सर्न) निम्नलिखित प्रबंधन उपागम में से किससे सबसे अधिक निकटत से जुड़ा हुआ है?


A) संगठनात्मक व्यवहार
B) वैज्ञानिक प्रबंध
C) नौकरशाही (ब्यूरोक्रेसी)
D) प्रणालियां

View Answer

Related Questions - 4


__________ पूंजी के विभिन्न स्रोतों का संयोजन है।


A) पूंजी संरचना
B) पूंजीकरण
C) वित्तीय संरचना
D) ऋणमुक्ति

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?


A) बॉन्ड, नियत आय सुरक्षा है।
B) ये, धारक को एक निश्चित राशि का वादा करता है।
C) इसकी एक परिपक्वात अवधि होती है।
D) जब कंपनी हानिग्रस्त होती है, तो बांड धारकों को बांड पर ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य नहीं होता है।

View Answer