Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?


A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना

Answer : A

Description :


प्रबंधन प्रक्रिया के प्रमुख तत्व या विशेषताएं निम्नलिखित है-

 

1. नियोजन

2. नेतृत्व

3. आयोजन

4. प्रबंध

5. नियंत्रण


Related Questions - 1


‘वित्तीय विवरण विश्लेषण’ का आशय है:


A) सूचना प्रदान करना
B) आर्थिक स्थिति का पता लगाना
C) वित्तीय विवरणों से निष्कर्ष निकालना एवं प्रबन्धकीय उपयोग करना
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


________ दूसरों के माध्यम से पूर्ण होकर परिणाम प्राप्त होने की प्रक्रिया है।


A) कार्य करना
B) प्रतिनिधि नियुक्ति
C) प्रबंधन
D) आदेश

View Answer

Related Questions - 3


‘एफेक्टिव वर्क मैनेजमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-


A) जॉन मी
B) मिल्टन ब्राउन
C) मैसर हेयर
D) कल्हून

View Answer

Related Questions - 4


किसी भी संगठन में जिम्मेदारियों का एक अदृश्य स्तर माना जाता है, जो प्रबंधन के सर्वोच्च स्तर से फैलते होते हुए सबसे निचले स्तर पर विस्तारित होता है। इसे क्या कहा जाता है?


A) समादेश श्रृंखला
B) प्राधिकरण रेखा
C) उत्तरदायी कारक
D) आदेशों की समानता

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन से कार्यक्षेत्र में इसके घटकों के रुप में प्रोत्साहन, भत्ते, लाभ आदि हैं?


A) क्षतिपूर्ति
B) प्रदर्शन का मूल्यांकन
C) मानव संसाधन विश्लेषिकी
D) भर्ती

View Answer