Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन प्रकिया की एक विशेषता नहीं है?


A) स्टॉफ की भर्ती
B) मूल्य निर्धारण
C) नेतृत्व करना
D) योजना बनाना

Answer : A

Description :


प्रबंधन प्रक्रिया के प्रमुख तत्व या विशेषताएं निम्नलिखित है-

 

1. नियोजन

2. नेतृत्व

3. आयोजन

4. प्रबंध

5. नियंत्रण


Related Questions - 1


वैचारिक कौशल का सम्बन्ध प्रबंधक की उस क्षमता से है, जिससे वह-


A) रणनीतिक दृष्टि से देख सके कि संगठन के विभिन्न भाग कैसे कार्य करते हैं।
B) समूहों में विस्तृत समस्याओं को सुलझा सकें।
C) संगठन में दूसरों को प्रभावी रुप से समझ सके और सहभागी बन सकें।
D) संगठनात्मक समस्याओं का सही मूल्यांकन कर सकें।

View Answer

Related Questions - 2


___________ प्रबंधन शैली, उत्पादन के प्रति निम्न सरोकर और लोगों के प्रति निम्न सरोकार के द्वारा अभिलक्षित की जाती है।


A) अबंधता (अहस्तक्षेपी)
B) लोकतंत्रीय
C) एकतंत्रीय
D) लाभदायी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?


A) नियोजन तथा नियंत्रण अनिवार्य रुप से एक समान होते हैं
B) नियंत्रण दरअसल नियोजन प्रक्रिया का ही एक अंग होता है
C) नियंत्रण, नियोजन का एक विकल्प होता है
D) एक नियंत्रण प्रक्रिया, बगैर पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के निरर्थक होती है

View Answer

Related Questions - 4


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer

Related Questions - 5


एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-


A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी

View Answer