Question :

मूल प्रबंधकीय कौशल हैः


A) निरीक्षण करना
B) उत्प्रेरित करना
C) प्रेरित करना
D) उपरोक्त सभी

Answer : D

Description :


एक व्यवसाय में प्रबंधक अपना काम करते हुए कई भूमिकाएँ निभाता है। एक प्रबंधक के मूल प्रबंधकीय कौशल जो उसे व्यवसाय में सहायता करते हैं वो इस प्रकार है-

 

1. निरीक्षण करना

2. उत्प्रेरित करना

3. प्रेरित करना

4. कर्मचारियों के कार्य प्रक्रियाओं की व्याख्या, उनकी समस्या को हल करना

5.  संस्था के प्रवक्ता के रुप में कार्य करना।


Related Questions - 1


निम्न में से क्या एक व्यक्ति को गतिविधि से जोड़ने के द्वारा भूमिकाओं के निर्माण के लिए व्यवसाय को सक्षम बनाता है?


A) आयोजन
B) प्रत्यायोजन
C) विविधीकरण
D) नियोजन

View Answer

Related Questions - 2


जब कोई कंपनी, उसकी आय से नियत राशि का प्रतिशत प्रदान करती है, तब यह ________ कहलाती है।


A) लाभांश कर नीति
B) लाभांश सही अनुपात नीति
C) लाभांश भुगतान अनुपात नीति
D) लाभांश क्रम अनुपात नीति

View Answer

Related Questions - 3


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?


A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता हैः


A) नेतृत्व
B) नियोजन
C) नियंत्रण
D) आयोजन

View Answer

Related Questions - 5


जब एक प्रबंधक, बाहर की दुनिया को संगठन के अंदर की सूचनाओं की जानकारी पहुंचाता है तो वो निम्नलिखित भूमिकाओं में से कौन सी भूमिका अदा कर रहा होता है?


A) प्रवक्ता
B) योजना
C) नेतृत्व
D) बिक्री

View Answer