मूल प्रबंधकीय कौशल हैः
A) निरीक्षण करना
B) उत्प्रेरित करना
C) प्रेरित करना
D) उपरोक्त सभी
Answer : D
Description :
एक व्यवसाय में प्रबंधक अपना काम करते हुए कई भूमिकाएँ निभाता है। एक प्रबंधक के मूल प्रबंधकीय कौशल जो उसे व्यवसाय में सहायता करते हैं वो इस प्रकार है-
1. निरीक्षण करना
2. उत्प्रेरित करना
3. प्रेरित करना
4. कर्मचारियों के कार्य प्रक्रियाओं की व्याख्या, उनकी समस्या को हल करना
5. संस्था के प्रवक्ता के रुप में कार्य करना।
Related Questions - 1
एक कंपनी ने शेयरधारकों को लाभांश के रुप में नकद, 2,00,000 रुपए घोषित करने का निर्णय लिया। यह ________, के अंतर्गत एक नकदी बहिर्वाह के रुप में नकदी प्रवाह विवरण में परिलक्षित होगा।
A) परिचालन गतिविधियों
B) वित्तीय गतिविधियों
C) निवेशी गतिविधियों
D) लेखा गतिविधियों
Related Questions - 2
‘स्किल्स ऑफ एन एफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेटर’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A) आर.एल.कैट्स
B) हेराल्ड कूण्ट्ज
C) एस.बी.बुद्धिराजा
D) डी.सी.मिलर
Related Questions - 3
‘मैनेजमेंट इन इण्डस्ट्रियल वर्ल्ड’ के लेखक कौन है।
A) एडवर्ड बी. फिलिप्पो
B) हरबिन्सन व मेयर्स
C) स्टेनले व वेन्स
D) आर सी डेविस
Related Questions - 4
‘एफेक्टिव वर्क मैनेजमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-
A) जॉन मी
B) मिल्टन ब्राउन
C) मैसर हेयर
D) कल्हून
Related Questions - 5
“कार्यक्रमों का विश्लेषण, नियोजन एवं नियंत्रण करना विपणन प्रबन्ध कहलाता है।” यह मत है-
A) पीटर ड्रकर का
B) मिलवर्ड का
C) फिलिप कोटलर का
D) जोहन्सन का