Question :

पूँजी मिलान अनुपात का निम्नलिखित में आशय होता है-


A) समता अंश : दायित्व
B) दायित्व : पूर्वाधिकार अंश
C) समता अंश : ऋणपत्र
D) पूर्वाधिकार अंश : अन्य स्रोत

Answer : D

Description :


पूँजीकरण अनुपात इस बात की व्याख्या करती है कि कोई कंपनी अपने धन या पूंजी को कैसे जुटाती है। कंपनी के पूँजी जुटाने के ऋण और इक्विटी दो मुख्य विधियाँ है, जिनका उपयोग कंपनी अपने वित्तपोषण के लिए कर सकती है। ऋण दीर्घकालिक या अल्पकालिक हो सकता है और इसमें बांड जारी करने के लिए बैंक ऋण शामिल हो सकता है जबकि इक्विटी, ऋण से अधिक महंगा हो सकता है। इसके अन्तर्गत पूर्वाधिकार अंश, समता अंश या अन्य स्रोत शामिल हो सकते हैं।


Related Questions - 1


मैस्लो (Maslow) के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह किस आवश्यकता स्तर पर स्थित होता है?


A) शरीरक्रिया
B) सुरक्षा
C) सामाजिक
D) आदर

View Answer

Related Questions - 2


एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-


A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?


A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल

View Answer

Related Questions - 4


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-


A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून

View Answer

Related Questions - 5


संगठन में कुशल प्रबंधन की आवश्यकता, किससे संबंधित है?


A) उत्पादकता के लिए नहीं
B) प्रभावशीलता और दक्षता के बीच असंतुलन
C) लक्ष्यों की पूर्ति
D) विकास के लिए नहीं

View Answer