पूँजी मिलान अनुपात का निम्नलिखित में आशय होता है-
A) समता अंश : दायित्व
B) दायित्व : पूर्वाधिकार अंश
C) समता अंश : ऋणपत्र
D) पूर्वाधिकार अंश : अन्य स्रोत
Answer : D
Description :
पूँजीकरण अनुपात इस बात की व्याख्या करती है कि कोई कंपनी अपने धन या पूंजी को कैसे जुटाती है। कंपनी के पूँजी जुटाने के ऋण और इक्विटी दो मुख्य विधियाँ है, जिनका उपयोग कंपनी अपने वित्तपोषण के लिए कर सकती है। ऋण दीर्घकालिक या अल्पकालिक हो सकता है और इसमें बांड जारी करने के लिए बैंक ऋण शामिल हो सकता है जबकि इक्विटी, ऋण से अधिक महंगा हो सकता है। इसके अन्तर्गत पूर्वाधिकार अंश, समता अंश या अन्य स्रोत शामिल हो सकते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हर एक अधीनस्थ का एक परिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए जिसके आदेश का उसे पालन करना होता है। इसे निम्नांकित रुप में जाना जाता हैः
A) कार्य का विभाजन
B) अपवाद सिद्धांत
C) आदेश की एकता का सिद्धांत
D) प्राधिकार-जिम्मेदारी सिद्धांत
Related Questions - 3
______ सूचना का एक आम स्रोत है, जो प्रबंधकों द्वारा सांख्यिकी और अन्य प्रतिवेदनों के साथ वास्तविक निष्पादन की पहचान करने के लिए कई बार प्रयुक्त किया जाता है।
A) तुलना
B) मापन
C) प्रबंधकीय कार्यवाही करना
D) औपचारिकीकरण
Related Questions - 4
समता पर व्यापार है-
A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना
Related Questions - 5
किस मामले में निम्न स्तर प्रबंधन को निर्णय का पूर्ण अधिकार है-
A) विकेन्द्रीकरण
B) अधिगम श्रृंखला (स्केलर चेन)
C) केन्द्रीकरण
D) आदेश (ऑर्डर)